img-fluid

पंचायत सचिव की तीन पत्नियां लड़ रहीं चुनाव; हरकत में आया प्रशासन, लिया एक्शन

June 20, 2022


सिंगरौली: मध्य प्रदेश के सिंगरौली की ग्राम पंचायत पीपरखाड़ में चुनाव लड़ रहीं तीन पत्नियों के पंचायत सचिव पति को प्रशासन ने सस्पेंड कर दिया है. प्रशासन ने पंचायत सचिव से पत्नियों को लेकर 7 दिन में स्पष्टीकरण मांगा था. स्पष्टीकरण देने के बजाए पंचायत सचिव गांव से भाग खड़ा हुआ. इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने उससे निलंबन के आदेश जारी कर दिए.

जैसे ही यह मामला खुला था कि शख्स की तीन पत्नियां चुनाव लड़ रही हैं, वैसे ही इस मामले में हड़कंप मच गया था. अधिकारियों ने जांच की और पाया कि पंचायत सचिव की वास्तव में तीन पत्नियां हैं. ये गैर कानूनी है. अधिकारियों के एक्शन लेने से पहले ही पंचायत सचिव गांव से गायब हो गया.

गौरतलब है कि पंचायत सचिव सुखराम गौड़ निलंबन से पहले कटहदा में पदस्थ था. उसकी तीन पत्नियां पीपरखाड़ ग्राम पंचायत से चुनाव मैदान में हैं. पहली पत्नी कुसुम कली सिंह और दूसरी पत्नी गीता सिंह एक ही ग्राम पंचायत में सरपंच पद की दावेदार हैं.


उसकी तीसरी पत्नी उर्मिला सिंह देवसर के वार्ड क्रमांक 13 से सदस्य पद के लिए प्रत्याशी है. बता दें, इस बात का जैसे ही खुलासा हुआ वैसे ही सुखराम की मुश्किलें बढ़ गईं. अधिकारियों ने आनन-फानन में उसे कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया. अधिकारियों का कहना है कि हिंदू विवाह अधिनियम के तहत सुखराम एक जीवित पत्नी के रहते दूसरा विवाह नहीं कर सकता. लेकिन, उसने तीन शादियां की हैं. उस पर कठोर कार्रवाई हो सकती है.

एक ही गांव में रहती हैं तीनों महिलाएं
बताया जाता है कि सुखराम पहले पीपरखाड़ में ही पदस्थ था, लेकिन बाद में उसका ट्रांसफर कटहदा हो गया था. उसकी पहली शादी 30 साल पहले कुसुम कली से हुई थी. उसके बाद उसने दूसरी शादी दस साल पहले गीता से की. इन दो पत्नियों के बावजूद सुखराम ने दो साल पहले तीसरी शादी कर ली. उसकी तीसरी पत्नी का नाम उर्मिला है. तीनों पत्नियां एक ही गांव में ही रहती हैं. हालांकि, उनके घर अलग-अलग हैं. इस मामले में निलंबन से पहले अधिकारियों ने कहा था कि अगर सुखराम स्पष्टीकरण नहीं देता तो उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. इसके बावजूत सुखराम गांव में दिखाई नहीं दिया है.

Share:

Bharat Bandh : अग्निपथ विरोध के बीच एक्सप्रेस और पैसेंजर समेत 539 ट्रेनें रद्द, रेलवे स्टेशनों पर फंसे कई यात्री

Mon Jun 20 , 2022
नई दिल्ली । अग्निपथ स्कीम (Agneepath Scheme) पर बवाल और भारत बंद (Bharat Bandh) के बीच रेलवे यातायात प्रभावित (railway traffic affected) है. अग्निपथ योजना के विरोध में चल रहे प्रदर्शन (Protest) को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने अलग-अलग जोन में देशभर की सैकड़ों ट्रेनें रद्द (Trains canceled) कर दी हैं. जिसमें पैसेंजर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved