img-fluid

आज तिपहिया रैली तो 5 मई को दिव्यांग खेलेंगे मैच

May 03, 2024

  • अधिकारियों की सांसें फूल रहीं
  • 300 से अधिक स्कूटी चालक भी होंगे शामिल, मतदान करने की करेंगे अपील

इंदौर। लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर अधिकारियों में कोलाहल की स्थिति बन गई है। स्वीप गतिविधि के माध्यम से घर-घर जाकर अब प्रशासन मतदान करवाने की अपील कर रहा है। इसी कड़ी में आज दिव्यांग जहां तिपहिया वाहन रैली निकालेंगे, वहीं दिव्यांगों की ही व्हीलचेयर क्रिकेट स्पर्धा का भी आयोजन किया जाएगा।

13 मई को होने वाले मतदान में मतदाताओं को अधिक से अधिक वोट कराने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। जहां अब तक अधिकारी अपने आप ही वोटिंग प्रतिशत बढऩे की जुगत में बैठे थे, वहीं अब उन्हें कम प्रतिशत आने की चिंता सताने लगी है। बीएलओ को जहां घर-घर जाकर मतदान पर्चियां बाटने के निर्देश दिए गए हैं, वहीं उन्हें मतदाताओं को घर से खींचकर लाने के फरमान भी हैं। एक दिन पूर्व तक पर्चियां बांटने के बाद जागरूकता की मुहिम भी चलाई जाएगी, जिसके लिए कलेक्टर ने हाल ही में बीएलओ को 5000 और वॉलिंटियर के ग्रुप को 11-11 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की थी। अब उसी कड़ी में मतदान पर्ची घर नहीं पहुंचने पर मतदाताओं को मूवी के टिकट का प्रलोभन भी दिया जा रहा है।


300 रेडक्रास साथी निकलेंगे वाहनों पर
पूर्व कलेक्टर इलैया राजा टी द्वारा दिव्यांगों को जिन वाहनों के माध्यम से सशक्त बनाया गया है, अब वही वाहन स्वीप गतिविधि के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आगे आएंगे। 300 से अधिक स्कूटी व तिपहिया साइकिल चलाने वाले दिव्यांग स्मार्ट सिटी ऑफिस से यशवंत क्लब तक वाहन रैली आयोजित कर रहे हैं। आज शाम 6 बजे के बाद यह वाहन रैली सडक़ों पर नजर आएगी। वहीं स्वीप गतिविधि के तहत ही 5 मई को व्हीलचेयर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा राऊ स्थित एमरल्ड स्कूल में क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन भी किया गया है। ज्ञात हो कि सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग स्मार्ट सिटी विभाग के साथ मिलकर चुनाव के पर्व को देश का गर्व बनाने जा रहा है। इसी कड़ी में इंदौर संभाग की टीम उज्जैन संभाग के खिलाडिय़ों के साथ क्रिकेट मैच खेलेगी।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी देंगे
इंदौर जिले में लगभग 12 हजार से अधिक दिव्यांग मतदाता हैं। इनमें से लगभग 500 दिव्यांगों को घर बैठे मतदान की सुविधा प्रदान की गई है। इन दिव्यांगों ने 12डी फार्म भरकर अपना स्लाट बुक कर लिया है। वहीं बाकी दिव्यांग अपने-अपने क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान करेंगे। 3 मई को वाहन रैली, 5 को क्रिकेट के बाद 7 मई को दिव्यांगजनों द्वारा मतदान जागरूकता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति रवींद्र नाट्यगृह में दी जाएगी। वहीं 8 मई को ट्रांसजेंडर भी अपने साथियों के बीच जागरूकता मुहिम छेड़ेंगे। नंदलालपुरा स्थित किन्नरों के आवास पर जागरूकता की मुहिम चलाई जाएगी।

Share:

आईसीयू में चेक करने गई महिला डाक्टर के साथ बिस्तर पर पड़े मरीज ने की छेड़छाड़

Fri May 3 , 2024
इंदौर। मरीज को देखने आईसीयू पहुंची एक महिला डाक्टर के साथ बिस्तर पर पड़े मरीज ने छेडख़ानी कर दी। महिला डाक्टर ने तत्काल पुलिस को शिकायत की। बताया जा रहा है कि मरीज गंभीर बीमारी से पीडि़त है। बाणगंगा पुलिस को 25 वर्षीय महिला डॉक्टर ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि वह ड्यूटी के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved