इंदौर। वीआईपी नंबरों की नीलामी में इस बार शौकीनों का अच्छा उत्साह नजर आ रहा है। सबसे ज्यादा पसंदीदा 0001 नंबर के लिए तीन आवेदक सामने आ चुके हैं। इसके कारण एक लाख न्यूनतम कीमत के इस नंबर की बोली अभी 2.10 लाख तक पहुंच चुकी है। आज नीलामी का आखिरी दिन है। शाम तक चलने वाली नीलामी में उम्मीद है कि यह नंबर काफी ऊंची कीमत पर बिकेगा। त्योहार पर बड़ी संख्या में बिके वाहनों और आगामी दिवाली पर भी वाहनों की बिक्री को देखते हुए माना जा रहा है कि नंबर ऊंची कीमत पर नीलाम होंगे।
परिवहन विभाग द्वारा हर सप्ताह आयोजित की जाने वाली नंबरों की ऑनलाइन नीलामी में इस सप्ताह नंबरों की नई सीरिज एमपी-09-जेडडी के वीआईपी नंबरों को शामिल किया गया था। नए नंबर शामिल होने और त्योहारों के सीजन में वाहनों की बंपर बिक्री होने के कारण इस नीलामी में नंबर लेने वालों में ज्यादा उत्साह नजर आ रहा है। पिछले बार जब नई सीरिज के नंबरों की नीलामी हुई थी तो 16 सितंबर को 0001 नंबर को लेने के लिए एक ही आवेदक सामने आया था और यह नंबर एक लाख की न्यूनतम कीमत पर ही बिक गया था, वहीं इस बार अभी ही इसे लेने के लिए तीन आवेदक सामने आ चुके हैं और बोली बढक़र 2.10 लाख तक पहुंच चुकी है। बोली शाम 5 बजे तक चलेगी।
आखिरी 10 मिनट में अगर कोई बोली बढ़ाता है तो नीलामी को चार घंटे तक के लिए बढ़ाया जाएगा और हर बढ़ी हुई बोली के लिए 10 मिनट का समय दिया जाएगा। इस तरह समय खत्म होने के बाद कुल 24 बोली और लगाई जा सकेगी। इस समय जो सबसे ऊंची बोली होगी, नंबर उसे ही दिया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved