img-fluid

ब्रिटेन की तीन जासूसी एजेंसियों ने Amazon के साथ किया एग्रीमेंट

October 27, 2021

लंदन। ब्रिटेन की तीन जासूसी एजेंसियों (Britain’s three spy agencies) ने Amazon के क्लाउड कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म(cloud computing platform), AWS के साथ एक एग्रीमेंट साइन किया है. इस डील का उद्देश्य जासूसी गतिविधियों के लिए डेटा विश्लेषण (data analysis) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस artifical Intelligence (AI) के उपयोग को और सुविधाजनक बनाना है. इस डील के जरिए ‘टॉप सीक्रेट डेटा’ (top secret data) जासूसी के लिए होस्ट किया जाएगा.



आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से होगी जासूसी
खबरों के मुताबिक जीसीएचक्यू (GCHQ) ने हाई सिक्योरिटी क्लाउड (high security cloud) की खरीद के लिए यह सौदा किया है, जिसका इस्तेमाल MI5 और MI6 व अन्य सरकारी विभागों द्वारा जॉइंट ऑपरेशन के दौरान किया जाएगा. इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का अंदाजा है कि यह सौदा 500 पाउंड से 1 बिलियन पाउंड का होगा. यह डील UK की खुफिया एजेंसियों के लिए डेटा एनालिटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग को बढ़ावा देगी.

ब्रिटेन में होगा डेटा स्टोर
रिपोर्ट के मुताबिक इस साल AWS, Amazon.com इंक की क्लाउड सर्विस यूनिट के साथ डील साइन की गई थी. इस डील के तहत सभी एजेंसियों का डेटा ब्रिटेन में स्टोर किया जाएगा. फरवरी में, ब्रिटेन के साइबर जासूसों ने कहा था कि चाइल्ड अब्यूज करने वालों को पकड़ने के लिए वैश्विक डेटा पैटर्न को उजागर करने के लिए एआई को पूरी तरह से अपनाया जा रहा है.

बढ़ रहे रैंसमवेयर अटैक
जीसीएचक्यू वर्षों से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बुनियादी रूपों का उपयोग कर रहा है, लेकिन अब इसका उपयोग बढ़ा रहा है. इससे पहले सोमवार को जीसीएचक्यू के निदेशक जेरेमी फ्लेमिंग ने एक सम्मेलन में बताया कि पिछले साल की तुलना में 2021 में पूरे ब्रिटेन में रैंसमवेयर अटैक की संख्या दोगुनी हो गई है.

Share:

अब सामने आया समीर वानखेड़े 'निकाहनामा', महाराष्‍ट्र के मंत्री ने लगाए गंभीर आरोप

Wed Oct 27 , 2021
मुंबई। महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक (Maharashtra minister Nawab Malik) ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो Narcotics Control Bureau (NCB) के मुंबई जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Mumbai Zonal Director Sameer Wankhede) पर नया आरोप लगाया है. इसमें नवाब मलिक (Nawab Malik) ने समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) का कथित ‘निकाहनामा’ जारी किया है. नवाब मलिक (Nawab Malik) ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved