लंदन। ब्रिटेन की तीन जासूसी एजेंसियों (Britain’s three spy agencies) ने Amazon के क्लाउड कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म(cloud computing platform), AWS के साथ एक एग्रीमेंट साइन किया है. इस डील का उद्देश्य जासूसी गतिविधियों के लिए डेटा विश्लेषण (data analysis) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस artifical Intelligence (AI) के उपयोग को और सुविधाजनक बनाना है. इस डील के जरिए ‘टॉप सीक्रेट डेटा’ (top secret data) जासूसी के लिए होस्ट किया जाएगा.
ब्रिटेन में होगा डेटा स्टोर
रिपोर्ट के मुताबिक इस साल AWS, Amazon.com इंक की क्लाउड सर्विस यूनिट के साथ डील साइन की गई थी. इस डील के तहत सभी एजेंसियों का डेटा ब्रिटेन में स्टोर किया जाएगा. फरवरी में, ब्रिटेन के साइबर जासूसों ने कहा था कि चाइल्ड अब्यूज करने वालों को पकड़ने के लिए वैश्विक डेटा पैटर्न को उजागर करने के लिए एआई को पूरी तरह से अपनाया जा रहा है.
बढ़ रहे रैंसमवेयर अटैक
जीसीएचक्यू वर्षों से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बुनियादी रूपों का उपयोग कर रहा है, लेकिन अब इसका उपयोग बढ़ा रहा है. इससे पहले सोमवार को जीसीएचक्यू के निदेशक जेरेमी फ्लेमिंग ने एक सम्मेलन में बताया कि पिछले साल की तुलना में 2021 में पूरे ब्रिटेन में रैंसमवेयर अटैक की संख्या दोगुनी हो गई है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved