• img-fluid

    तीन ट्रेनें आती हैं मुंबई से, चार और बढ़ जाएंगी, फिर भी जांच की कोई व्यवस्था नहीं

  • March 17, 2021

    एयरपोर्ट पर कल से सख्ती, लेकिन स्टेशन पर आने वाले यात्री सीधे पहुंच रहे लोगों में
    इन्दौर। महाराष्ट्र (Maharashtra) से आने वाले हवाई यात्रियों पर स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने सख्ती तो दिखाना शुरू कर दी है, लेकिन ट्रेनों से आने वाले यात्रियों की किसी प्रकार की जांच नहीं हो पा रही है। वर्तमान में मुंबई (Mumbai), नागपुर और पुणे से तीन ट्रेनें इंदौर आ रही हैं और अगले सप्ताह से चार और ट्रेनें बढऩे वाली हैं।


    महाराष्ट्र की ओर से आने वाले लोगों पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने सख्ती करने के लिए कहा गया है और उनसे आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट (Negative Report) लाने के लिए कहा गया है, लेकिन इसमें भी भारी लापरवाही बरती जा रही है। कल इंदौर आई पांच उड़ानों, जिनमें 1 नागपुर और 4 मुंबई की उड़ान थीं, के यात्रियों की जांच की गई। जिन यात्रियों के पास पिछले 72 घंटे के अंदर की कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट थी उन्हें जाने दिया गया, लेकिन जिनके पास रिपोर्ट नहीं थी उनकी जांच एयरपोर्ट (Airport) पर ही करवाई गई। कल मुंबई से 398 यात्री आए, जिनमें से 106 की जांच की गई और नागपुर से आए 37 यात्रियों में से 12 की जांच की गई, जिनकी जांच रिपोर्ट आज आने वाली है। फिलहाल इन यात्रियों को घरों में ही होम क्वारेंटाइन के लिए कहा गया है। दूसरी ओर मुंबई (Mumbai), नागपुर (Nagpur) और पुणे से इंदौर आ रही ट्रेनों के यात्रियों की जांच की व्यवस्था स्टेशन पर नहीं होने के कारण शहर में कोरोना फैलने का खतरा और बढ़ गया है। एक अनुमान के मुताबिक इन ट्रेनों से करीब 2 हजार यात्री इंदौर आ रहे हैं, जो विमान से आने वाले यात्रियों से ज्यादा हैं। वहीं अगले सप्ताह से दुरंतो एक्सप्रेस, लिंगमपल्ली और पुरी एक्सप्रेस के साथ-साथ नागपुर ट्रेन भी बढऩे वाली है। इन ट्रेनों से भी हजारों यात्री महाराष्ट्र की ओर से इंदौर आएंगे। ऐसे में शहर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ सकती है।

    Share:

    Rajya Sabha में उठी लोहिया और पटनायक को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग

    Wed Mar 17 , 2021
    नयी दिल्ली । राज्यसभा (Rajya Sabha)  में  बुधवार को सदस्यों ने समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया और बीजू पटनायक (Ram Manohar Lohia and Biju Patnaik) को भारत रत्न (Bharat Ratna) से सम्मानित करने की मांग की। समाजवादी पार्टी के विश्वंभर प्रसाद निषाद (Samajwadi Party’s Vishwambhar Prasad Nishad) ने शून्यकाल के दौरान कहा कि श्री लोहिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved