जबलपुर। शहर में चोर, लुटेरे बेखौफ अपनी वारदातों को अंजाम दे रहे है। जिसका जीता जागता उदाहरण बीती देरशाम गढ़ा क्षेत्र में देखने को मिला। जहां शक्ति नगर सुविधा मार्केट से दूध लेकर जा रहे एक युवक को एक बदमाश ने रोका और शराब पीने के लिये पैसों की मांग करते हुए उसके गले पर चाकू अड़ा दिया और उसकी सोने की चेन व जेब में रखे तीन हजार रुपये लूटकर फरार हो गये। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सैनिक सोसायटी निवासी मोहित कुशवाहा बीती रात शक्ति नगर सुविधा मार्केट से दूध लेकर वापस अपने घर की ओर जा रहा था। उसी समय क्षेत्र का बदमाश रज्जन ठाकुर आया और उसे रोक-कर शराब पीने के लिये रुपयों की मांग करने लगा। जैसे ही मोहित ने पैसे देने से मना किया तो आरोपी रज्जन उसके साथ गालीगलौज करते हुए डराने धमकाने लगा। मोहित के विरोध करने पर आरोपी ने अपने पास रखा चाकू निकालकर मोहित की गर्दन पर अड़ा दिया और उसके गले में पहनी हुई सोने की चेन व जेब में रखे तीन हजार रुपये निकालकर भाग गया। पीडि़त ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज करायी। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved