लंदन। ब्रिटेन में सीएमए (CMA in UK) ने फेसबुक-जिफी डील (Facebook-Jiffy deal) को सोशल मीडिया कंपनियों के बीच खुली प्रतियोगिता (Competition) व ऑनलाइन विज्ञापनों में तकनीकी इनोवेशन को नुकसान पहुंचाने वाला करार दिया। जिफी ऑनलाइन जिफ व एनिमेटेड फोटो शेयर करने वाला प्लेटफॉर्म है। इसके जरिए फेसबुक इंस्टाग्राम (Facebook Instagram) पर कमेंट के दौरान यूजर्स ऑनलाइन फोटो पोस्ट करते हैं।
बताया जा रहा है कि फेसबुक द्वारा ब्रिटेन में करीब 3,000 करोड़ रुपये में खरीदी गई कंपनी जिफी उसे वापस बेचनी होगी। यह आदेश ब्रिटेन के प्रतियोगिता व बाजार प्राधिकरण (सीएमए) ने दिया है, जो यहां का प्रतिस्पर्धा आयोग है।
मेटा कंपनी जिफी के जरिए ट्विटर, स्नैपचैट, टिकटॉक आदि को बाध्य कर सकती है कि वे यूजर्स का ज्यादा डाटा मेटा से शेयर करें। बदले में उन्हें जिफी उपयोग करने दिया जाएगा। मेटा नजर रखेगा कि प्रतियोगी जिफी का कैसे उपयोग कर रहे हैं।
जिफी ने अमेरिका में इनोवेटिव विज्ञापन सेवाएं शुरू की हैं, लेकिन ब्रिटेन में चूंकि मेटा ने उसे खरीद लिया, यह सेवाएं शुरू नहीं कीं। इस प्रकार इनोवेशन को रोका गया।
असहमत होते हुए मेटा के प्रवक्ता ने कहा कि वह आदेश का अध्ययन करवा रहे हैं, इसके खिलाफ अपील की जाएगी। उनके पास अपील के लिए चार हफ्ते का समय है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved