इंदौर। यातायात पुलिस ने एक बार फिर शहर में कार्रवाई तेज कर दी है। शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में सुबह से देर शाम तक यातायात पुलिस की अलग-अलग टीमें वाहनों पर कार्रवाई कर रही हैं। यातायात पुलिस ने पिछले तीन दिन में तीन हजार से ज्यादा चालान बनाए हैं। इसमें ब्लैक फिल्म वाले वाहनों पर फिर से सख्ती की जा रही है।
त्योहार के बाद फिर से अलर्ट हुई यातायात पुलिस पिछले तीन दिन से बसों के साथ ही सिटी बस, वैन, मैजिक के साथ ही अन्य वाहनों पर भी कार्रवाई कर रही है। इसमें सबसे ज्यादा सख्ती एक बार फिर से अमानक नंबर प्लेट और ब्लैक फिल्म लगे चार पहिया वाहनों पर की जा रही है। 7 नवंबर को जहां यातायात पुलिस ने विशेष टीमें बनाकर नियम तोड़ती बसों पर कार्रवाई की थी तो कल सबसे ज्यादा चालान नियम तोड़ते दोपहिया वाहनों के बने।
इन्हें हेलमेट न पहनने का जुर्माना भी लगाया गया। 7 नवंबर को यातायात पुलिस ने 1066, 8 नवंबर को 1063 और कल 1026 चालान बनाए। कल शहरभर में दौड़ते ब्लैक फिल्म लगे 40 चार पहिया वाहनों पर कार्रवाई की गई तो बिना हेलमेट के 355 चालान बनाए गए। यातायात डीसीपी महेशचंद्र जैन ने बताया कि शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए लगातार टीमें काम कर रही हैं। नंबर प्लेट को लेकर शिकायतें मिल रही थीं। कल ही अमानक नंबर प्लेट के 81 चालान बनाए गए। बसों को लेकर भी लगातार शिकायतें हैं। कार्रवाई के साथ हिदायत भी दे रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved