– दोनों जगह आधी रात तक सुरक्षा बलों और आतंकियों में मुठभेड़ जारी
नई दिल्ली। कश्मीर (Kashmir) के दो जिलों अनंतनाग और कुलगाम (Anantnag and Kulgam) में चल रही मुठभेड़ में तीन आतंकियों (three terrorists in the encounter) के मारे जाने और एक जवान के शहीद (martyr of a young man) होने की खबर है। कुलगाम एनकाउंटर में अब तक तीन आतंकवादियों के ढेर होने और अनंतनाग में एक जवान के शहीद होने की पुष्टि जम्मू कश्मीर पुलिस ने ट्वीट करके की है। दोनों जगह आधी रात तक सुरक्षा बलों और आतंकियों में मुठभेड़ जारी है।
कश्मीर पुलिस के आईजीपी विजय कुमार के मुताबिक दोनों जिलों यानी अनंतनाग और कुलगाम में मुठभेड़ जारी है। कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में अब तक तीन आतंकवादियों को मारा जा चुका है। दूसरी तरफ, बुधवार देर शाम पुलिस को अपने गुप्त सूत्रों से अनंतनाग के दूरु क्षेत्र में आतंकियों के छिपे होने की पुख्ता सूचना मिली। इस पर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने क्षेत्र की घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू किया। इसी दौरान क्षेत्र में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों को पास आते देखकर गोलीबारी की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
गोलीबारी शुरू होते ही सुरक्षाबलों ने आतंकियों से समर्पण करने की अपील की लेकिन आतंकियों ने हर अपील के बाद गोलीबारी तेज कर दी। आतंकियों की गोलीबारी के दौरान एक पुलिस कर्मी घायल भी हो गया। उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। क्षेत्र में छिपे आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेर रखा है, इसीलिए अनंतनाग में अभी भी मुठभेड़ जारी है। आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने की फिराक में हैं। मुठभेड़ स्थल की तरफ किसी को जाने नहीं दिया जा रहा है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved