• img-fluid

    अवंतीपोरा मुठभेड़ में एक विदेशी सहित तीन आतंकी ढेर

  • November 02, 2022

    पुलवामा। दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के पुलवामा जिले (Pulwama district) के अवंतीपोरा इलाके में मंगलवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों (Militants and security forces encounter) के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक विदेशी (A foreigner) सहित तीन आतंकियों को मार (Killed three terrorists) गिराया है। सूत्रों के अनुसार मारा गया विदेशी आतंकी तथा लश्कर कमांडर मुख्तियार भट सुरक्षाबलों के शिविर पर आत्मघाती हमले की फिराक में थे। मारे गए आतंकियों के कब्जे से हथियार बरामद किए गए हैं।

    एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार शाम शुरू हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकियों की पहचान की जा रही है।


    एडीजीपी कश्मीर ने ट्विटर के जरिए कहा कि हमारे स्रोत के अनुसार एक विदेशी आतंकी है और एक लश्कर-ए-तैयबा कमांडर मुख्तियार भट है, जो सीआरपीएफ के एक एएसआई और दो आरपीएफ कर्मियों की हत्या सहित कई आतंकी अपराधों में शामिल था। उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह एक बड़ी सफलता है। एडीजीपी ने कहा कि पुलिस तथा सेना ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया है।

    जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम पुलवामा जिले के अवंतीपोरा के अंतर्गत पड़ते खांडीपोरा में आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिलने के बाद अवंतीपोरा पुलिस और सेना की 55 आरआर की संयुक्त टीम ने पूरे इलाके की घेराबंदी करके आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान क्षेत्र में छिपे आतंकियों ने सुरक्षा बलों को पास आते देखकर गोलीबारी की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। शुरूआत में सुरक्षाबलों को आत्मसमर्पण का मौका दिया गया लेकिन आतंकियों ने इसका जवाब गोलीबारी तेज करते हुए दिया। जब आतंकी नहीं माने तो सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में तीनों आतंकी मारे गए। मारे गए आतंकियों के शवों के साथ एक एके-74 राइफल, एक एके-56 राइफल तथा एक पिस्तौल बरामद की गई हैं। विदेशी आतंकी तथा एक अन्य आतंकी की पहचान की जा रही है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    जी20 में अमीर देशों के प्रभाव से निपटने के सामूहिक प्रयासों पर देंगे जोर: वित्त मंत्री

    Wed Nov 2 , 2022
    सीतारमण ने कहा- जी20 में वैश्विक नीतियों के प्रभावों पर चर्चा भारत की प्राथमिकता नई दिल्ली। भारत (India) विकसित अर्थव्यवस्थाओं (developed economies) के घटनाक्रमों के प्रभाव (स्पिलओवर) से निपटने और क्रिप्टो करेंसी (crypto currency) के वैश्विक स्तर पर विनियमन के लिए जी20 में सामूहिक प्रयासों (Collective efforts in the G20) पर जोर देगा। केंद्रीय वित्त […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved