• img-fluid

    मुंबई में पाकिस्तान से आए तीन आतंकी, मुंबई पुलिस को आया कॉल; नाम भी बताया

  • April 08, 2023

    मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में तीन आतंकवादी घुस आए हैं. ये तीनों आतंकी पाकिस्तान से हैं. मुंबई पुलिस ने ऐसा एक कॉल रिसीव किया है. दावा करने वाले कॉलर ने अपना नाम भी बताया है. मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में आए इस फोन कॉल में यह दावा किया गया है कि ये तीनों आतंकी सिटी में दुबई होकर आए हैं. इस कॉल के आने के बाद मुंबई पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है. फोन करने वाले शख्स ने मोबाइल नंबर और गाड़ी का नंबर भी बताया है. साथ ही कॉलर ने अपना नाम भी बताया है.

    कॉलर की बातों में सच्चाई है या नहीं, मुंबई पुलिस इसका पता लगा रही है. कई बार कोई नशे में या कोई तनाव में या किसी और वजह से फेक कॉल करता रहा है. पुलिस यह जानने की कोशिश में है कि यह एक सीरियस थ्रेट है या फिर एक नया फेक कॉल? लेकिन कॉल आने के बाद मुंबई पुलिस पहले से ज्यादा अलर्ट हो गई है.


    तीन पाकिस्तानी आतंकी मुंबई में दुबई होकर आए… कॉल आने के बाद पुलिस अलर्ट
    एक शख्स ने मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में फोन कर यह दावा किया कि मुंबई में दुबई से तीन आतंकी एंट्री ले चुके हैं. इन तीनों का संबंध पाकिस्तान से है. कॉल करने वाले ने आतंकियों के नाम भी बताए हैं. कॉलर ने एक दहशतवादी का नाम मुजीब सैयद बताया है और उसका मोबाइल नंबर और उसकी गाड़ी का नंबर भी शेयर किया है. कॉलर ने अपना नाम राजा ठोंगे बताया है. कॉल आने के बाद पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है.

    एक आतंकी का नाम मुजीब सामने आया, कॉलर ने अपना नाम राजा ठोंगे बताया
    पुलिस आगे की पूछताछ और जांच शुरू कर चुकी है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि इस तरह के कॉल आए हों. ऐसे कॉल अक्सर मुंबई पुलिस को मिलते रहे हैं. ज्यादातर बाद वे कॉल फेक निकलते हैं. इसके बावजूद पुलिस ऐसे कॉल को बेहद गंभीरता से लेती है. इसकी वजह यह है कि अगर इनमें से एक भी कॉल सही रहा तो उसका अंजाम बेहद भयंकर हो सकता है. मुंबईकरों से ज्यादा आतंकी हमलों की भयावहता का अंदाजा शायद भारत के किसी और शहर के लोगों को नहीं है. आज भी मुंबई के लोगों के जेहन में 26/11 के हमले की यादा ताजा है.

    Share:

    इस कंपनी ने लॉन्च किया सस्ता टीवी, कम कीमत में मिलेंगे धाकड़ फीचर्स

    Sat Apr 8 , 2023
    मुंबई: iFFALCON S53 में 32 इंच की एलईडी स्क्रीन है. इसमें 1,366 x 768 पिक्सल का एचडी रेजोल्यूशन है. स्क्रीन पतले बेजेल्स के साथ आती है और ये डायनामिक कलर एन्हांसमेंट एल्गोरिदम के साथ HDR10 को सपोर्ट करती है. ऑडियो के मामले में स्मार्ट टीवी डॉल्बी ऑडियो के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर से लैस है […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved