• img-fluid

    प्राधिकरण के डबल डेकर ओवरब्रिज के लिए मिले तीन टेंडर

  • May 22, 2023

    • लवकुश चौराहा पर होना है निर्माण, 147 से लेकर 167 करोड़ से अधिक के मिले हैं टेंडर

    इंदौर (Indore)। लवकुश चौराहा (Lavkush Chauraha) पर प्राधिकरण एक फ्लायओवर का निर्माण तो कर ही रहा है। वहीं इंदौर-उज्जैन रोड (Indore-Ujjain Road) के यातायात को और अधिक सुगम बनाने के लिए डबल डेकर फ्लायओवर भी बनाया जाना है। पिछली दफा बुलाए टेंडर अधिक राशि के आने के चलते दोबारा प्राधिकरण को यह प्रक्रिया करनी पड़ी और अभी तीन फर्मों ने टेंडर प्रस्तुत किए हैं, जो 147 से लेकर 167 करोड़ से अधिक तकके मिले हैं। अब प्राधिकरण बोर्ड इस सबसे महंगे और अनोखे फ्लायओवर के टेंडर को मंजूरी की प्रक्रिया करेगा। इस डबल डेकर ब्लायओवर से बाणगंगा, सुपर कॉरिडोर के साथ-साथ बाणगंगा से उज्जैन रोड जाने वाले वाहनों की आवाजाही तो सुगम होगी ही, वहीं इसके नीचे से मेट्रो लाइन भी गुजरेगी।

    23 मीटर ऊंचाई के साथ 1452 मीटर लम्बाई और 60 मीटर चौड़े इस डबल डेकर ब्रिज से आगामी सिंहस्थ के मद्देनजर बढऩे वाला इंदौर-उज्जैन का यातायात भी सुगम हो सकेगा। अभी महाकाल लोक के कारण भी बड़ी संख्या में उज्जैन आवागमन बढ़ गया है। प्राधिकरण वैसे तो शहर के प्रमुख 11 चौराहों पर फ्लायओवर बना रहा है। मगर लवकुश चौराहा पर वह दो फ्लायओवरों का निर्माण कर रहा है, जिसमें डबल डेकर फ्लायओवर भी शामिल है। प्राधिकरण ने इसकी लागत लगभग 160 करोड़ रुपए आंकी और चूंकि पिछली बार के टेंडर अधिक राशि के मिल गए, लिहाजा उसे निरस्त करना पड़ा। प्राधिकरण अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा के मुताबिक यह इंदौर ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश का सबसे बड़ा-अनूठा डबल डेकर ब्रिज बनेगा और इसके नीचे से मेट्रो की लाइन गुजरेगी।


    अभी जो तीन फर्मों के टेंडर प्राप्त हुए हैं उसका तकनीकी परीक्षण करवाने के बाद उसे बोर्ड बैठक में रखा जाएगा। अभी प्राधिकरण को जिन तीन फर्मों ने टेंडर सौंपे हैं उसमें लगभग 147 करोड़ का सबसे कम राशि का टेंडर विजय एम. मिी कंस्ट्रक्शन प्रा.लि. का है, तो दूसरे स्थान पर 156.56 करोड़ का टेंडर प्रकाश अस्फॉल्टिंग एंड टोल हाईवे इंडिया लिमिटेड का है, तो तीसरा महंगा टेंडर 167.49 करोड़ का आईजेएम इंडिया इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड हैदराबाद ने सौंपा है। प्राधिकरण का दावा है कि टेंडर मंजूरी और वर्क ऑर्डर जारी करने के बाद 24 माह इसकी समय सीमा तय की जाएगी। वहीं प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राकेश गोलू शुक्ला का कहना है कि अभी इंदौर-उज्जैन के बीच लगातार यातायात बढ़ रहा है और इस डबल डेकर ब्रिज के निर्माण से बाणगंगा से उज्जैन या एयरपोर्ट जाने वालों को भी आसानी होगी। वहीं आगामी सिंहस्थ जैसे महाकुंभ के अवसर पर भी यह डबल डेकर ओवरब्रिज लाभदायक साबित होगा।

    Share:

    20 साल से रूठे बैठे दम्पति, नाती से पहली बार मिले तो जुड़े दिल बीमार बेटी को अकेले पालती रही मां

    Mon May 22 , 2023
    सखी सेन्टर की पहल पर रहने लगे साथ इन्दौर (Indore)। दो दशक से पति से रूठकर बैठी मां बीमार बेटी को 20 साल तक पालती रही। मजदूरी की, पढ़ाया-लिखाया (educated), इलाज करवाया (treated), विवाह करवाया (got married), लेकिन पति से दूर रहने का दर्द कम नहीं हुआ। सखी सेन्टर की पहल पर मिले दम्पति नाती […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved