इंदौर (Indore)। अगले माह जुलाई में आयोजित किए जा रहे अंतरराष्ट्रीय मंदिर सम्मेलन (International Temple Conference) में भाग लेने के लिए इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर (Khajrana Ganesh Temple) सहित तीन मंदिरों को न्योता मिला है। यह पहला मौका है जब इस तरह के सम्मेलन में इंदौर से तीन मंदिर शामिल होंगे। अंतर्राष्ट्रीय मंदिर सम्मेलन और एक्सपो 2023 (Expo 2023) का आयोजन 22 से 24 जुलाई तक वाराणसी में किया जा रहा है। इस आयोजन में देश के सभी प्रमुख मंदिरों को बुलाया गया है। पूरे देश में ख्याति प्राप्त प्रमुख मंदिरों के साथ ही साथ विदेशों में मौजूद बड़े और प्रमुख मंदिर के प्रबंधन और पुजारी भी इस आयोजन में भाग लेंगे। इस आयोजन में शामिल होने के लिए खजराना मंदिर को आमंत्रित किया है।
सम्मेलन में खजराना गणेश मंदिर की ओर से मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित अशोक भट्ट प्रबंधक घनश्याम शुक्ला भाग लेंगे। खजराना गणेश मंदिर में जनसहयोग से जिस तरह से सेवा कार्य किए है और यहां सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है,उसकी चर्चा भी सम्मेलन में होगी।खजराना गणेश मंदिर में कई सेवा प्रकल्प का संचालन किया जा रहा है । इस मंदिर की मान्यता इतनी ज्यादा है कि बड़े-बड़े क्रिकेट खिलाड़ी से लेकर सिनेस्टार तक इस मंदिर पर आकर खजराना गणेश के समक्ष अपनी मन्नत रखते हैं।
इंदौर के दो और मंदिर रणजीत हनुमान मंदिर और अन्नपूर्णा माता मंदिर को भी सम्मेलन मेें शामिल होंगे। रणजीत हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी दीपेश गुरु को आधिकारिक तौर पर निमंत्रण भिजवाया गया है । इसके साथ ही अन्नपूर्णा मंदिर द्वारा भी अपने मुख्य पुजारी को इस सम्मेलन में भेजा जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved