• img-fluid

    इंदौर में पढ़ाई के लिए आए तीन छात्र सडक़ हादसे का शिकार, एक की मौत

  • July 28, 2024

    • रात एक बजे सडक़ पर पड़े थे
    • तीनों खरगोन जिले के रहने वाले, जिसकी मौत हुई वह इकलौता बेटा

    इंदौर। शहर में पढ़ाई करने के लिए आए छात्र रात को सडक़ हादसे का शिकार हो गए। एक छात्र की मौत हो गई। वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। दो अन्य छात्र घायल हुए हैं। पुलिस पता लगा रही है कि इन्हें किसने टक्कर मारी। विजय नगर पुलिस ने बताया कि सत्यसांई चौराहे के पास एक बाइक पर सवार तीन युवक सडक़ पर पड़े मिले। तीनों को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया, जहां एक युवक की मौत हो गई। पास में उनकी बाइक भी पड़ी थी, जो बुरी तरह क्षतिग्रस्त थी। संभवत: किसी कार वाले ने इन्हें टक्कर मारी होगी।

    दुर्घटना का शिकार हुए छात्रों के नाम 18 वर्षीय मानस पिता जितेंद्र निवासी भोलाराम उस्ताद मार्ग व सुजल और सुजन हैं। मानस की इस हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीनों क्षेत्र बायपास स्थित एक कॉलेज में बीटेक की पढ़ाई कर रहे हैं। मानस मूल रूप से ख्ररगोन जिले के सुलगांव का रहने वाला था। उसके पिता किसान हैं। वह इकलौता बेटा था। तीनों छात्र इतनी रात को विजय नगर क्षेत्र में क्यों घूम रहे थे, यह भी पता लगाया जा रहा है, साथ ही सीसीटीवी कैमरों के आधार पर टक्कर मारने वाले वाहन का भी पता लगाया जा रहा है।


    सिटी बस के स्टॉप में घुसी कार
    आज सुबह एक कार एकाएक बेकाबू होते हुए सिटी बस के स्टॉप में घुस गई। घटना राऊ थाना क्षत्र स्थित आईपीएस कॉलेज के सामने बने बस स्टॉप पर हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सफेद रंग की कार अनियंत्रित हुई व बस स्टॉप में घुस गई। गनीमत रही कि स्टॉप पर कोई यात्री नही बैठा था, नहीं तो उसकी जान चली जाती। कार वाले को भी मामूली चोटें आई हैं।

    Share:

    कहानी इन्दौर की...पिता जेल में... भीख मांगती मां...दो बच्चें को लावारिस छोड़ चल बसी

    Sun Jul 28 , 2024
    जीआरपीएफ ने मासूमों को सौंपा विभाग को… परिवार की होगी तलाश इंदौर। लम्बे समय से रेलवे स्टेशन (railway station) पर दो मासूमों (two innocent ones) के साथ भीख (begging) मांगकर गुजर-बसर कर रही महिला ने कल दोपहर दम तोड़ दिया। दो साल और तीन साल के दो मासूमों को वह लावारिस छोड़ (leave unattended) स्वर्ग […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved