• img-fluid

    बीना नदी में डूबने से तीन छात्रों की मौत, 4-4 लाख की आर्थिक सहायता

  • September 28, 2021

    भोपाल। जिले की राहतगढ़ थाना क्षेत्र (Rahatgarh police station area) में झिला गांव के पास मंगलवार को बीना नदी (Bina river) में नहाने के दौरान डूबने से तीन नाबालिग विद्यार्थियों की मौत हो गई। घटना पर राजस्व मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने दुख व्यक्त किया है।



    राहतगढ़ थाना इलाके में बीना नदी में कक्षा नौंवी और 10वीं के तीन छात्र सौरभ, संतोष और राजकुमार नहाने गए थे। इसी दौरान नदी के तेज बहाव में वे बह गए। पास में नहा रहे गांव के अन्य लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद तत्काल प्रशासन मौके पर पहुंचा और स्थानीय लोगों की मदद से तीनों के शवों को बाहर निकलवाए गए। राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने ग्राम झिला की बीना नदी में 3 छात्र राजकुमार पटेल, सतीश पटेल और सौरभ पटेल की डूबने से हुई असामयिक मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।

     

    राजपूत ने बताया कि 3 छात्रों की नदी में डूबने की जानकारी मिलने की घटना मन को आहत करने वाली है। यह घटना दुःखद है। सरकार हर समय पीड़ित परिवारों के साथ है। प्रभावित परिवारों की हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दे एवं दु:ख की इस घड़ी में परिजनों को संबल प्रदान करें।

     

    राजपूत ने ग्राम झिला में बीना नदी में तीन छात्रों की डूबने से हुई असामयिक मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए प्रभावित परिवारों को तत्काल 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश प्रशासन को दिए हैं।

     

    Share:

    जबलपुर में दो घंटे में बना आयुष्मान कार्ड

    Tue Sep 28 , 2021
    जबलपुर।कठौंदा निवासी दस वर्षीय अपेक्षा दाहिया ह्रदय रोग से पीड़ित थी और परिवार की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि महंगा इलाज कराया जा सके। अपेक्षा के पिता छन्नूलाल दाहिया (channulal dahiya) इस कारण बहुत परेशान थे। उन्होंने अपेक्षा के इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड शिविर (ayushman card) में बनवाया गया था किंतु वह डाउनलोड […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved