गुरुग्राम। दिल्ली से सटे गुरुग्राम में तीन मंजिला इमारत के गिरने (Gurugram Building Collapse) की खबर है. इसके मलबे में दो दर्जन लोगों के फंसे होने (Two dozen people feared trapped in the rubble) की आशंका है.
मिली जानकारी के मुताबिक, बिल्डिंग गिरने का यह हादसा फरुखनगर के खावसपुर इलाके में हुआ है. फिलहाल जिला प्रशासन की तमाम टीमें राहत व बचाव कार्य में जुटी हैं. यह इमारत शाम को 7.30 के आसपास गिरी है, फिलहाल बिल्डिंग के गिरने की वजह का पता नहीं चल सका है।
मौके पर मौजूद DCP राजीव देसवाल ने कहा, ‘हमें बिल्डिंग के गिरने की सूचना मिली थी. फायर ब्रिगेड और पुलिस विभाग के लोग मौके पर मौजूद हैं और फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है.’
दूसरी तरफ मॉनसून की भारी बारिश और लैंडस्लाइड ने मुंबई में भी तबाही मचाई है. वहां अलग-अलग हादसों में चेंबूर और विक्रोली में रविवार को 28 लोगों की मौत हो गई. चेंबूर में यह हादसा दीवार गिरने से हुआ था, इसमें 21 लोगों की मौत हुई, वहीं 2 जख्मी हुए.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved