img-fluid

तीन राज्यों ने बिना हेलमेट घूमते मिले 10 इंदौरियों के लाइसेंस निरस्ती की कार्रवाई कर दी, इंदौर आरटीओ को लिखा पत्र

July 29, 2022

 

अपने शहर में खुले सिर मौत लेकर घूमते हैं इंदौरी… न रोक-टोक न कार्रवाई… नए कानून की सख्ती पूरे देश ने अपनाई
इंदौरियों की तरह गोवा में भी बिना हेलमेट चला रहे थे गाड़ी… 8 धराए, जयपुर-चंडीगढ़ में भी जौहर दिखाते 2 पकड़ाए
इंदौर में भी लाइसेंस निरस्ती के 2405 प्रकरण पर एक भी हेलमेट का नहीं
इंदौर, विकाससिंह राठौर।
देश (country) में सफाई (cleanliness) में लगातार पांच बार से नंबर वन आ रहा इंदौर अब ट्रैफिक (traffic) में भी नंबर वन बनने की कागजी कोशिश कर रहा है, लेकिन इंदौर (indore) को ट्रैफिक सुधार के लिए अन्य राज्यों से सीख लेना चाहिए। ताजा उदाहरण परिवहन विभाग (transport department) से सामने आया है। यहां पिछले दो माह में देश के तीन राज्यों से इंदौर के 10 वाहन चालकों के लाइसेंस निरस्त किए जाने के आवेदन पहुंचे हैं। ये वे वाहन चालक हैं, जो अन्य राज्यों में जाकर बिना हेलमेट (helmet) पहने वाहन चला रहे थे, जिस पर इन राज्यों ने ना सिर्फ इन पर जुर्माना लगाया, बल्कि इनके लाइसेंस निरस्त करने के लिए इंदौर आरटीओ को पत्र भी लिखा है, जिस पर आरटीओ लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया कर रहा है। दूसरी ओर इंदौर ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन पर 2405 लोगों के लाइसेंस निरस्ती के लिए पत्र लिखा, लेकिन उनमें एक भी अब तक हेलमेट नहीं पहनने वाला नहीं है।
केंद्रीय परिवहन मंत्रालय (union ministry of transport) द्वारा मोटरव्हीकल एक्ट में 2019 में किए गए बदलावों के बाद बिना हेलमेट पहने दो पहिया वाहन चलाया जाना लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने की श्रेणी में लिया गया है और इस आधार पर ऐसे मामलों में लाइसेंस निरस्ती का प्रावधान भी किया गया है। इसे लेकर देश के कई राज्यों में ट्रैफिक पुलिस द्वारा सख्ती की जा रही है। इसी क्रम में पिछले दो माह में इंदौर आरटीओ को गोवा, राजस्थान और चंडीगढ़ से कुल 10 पत्र मिले हैं, जिसमें इंदौर के वाहन चालकों द्वारा इन राज्यों में बिना हेलमेट पहने वाहन चलाना पाया गया है। इस आधार पर संबंधित पुलिस द्वारा वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई के साथ ही इनके लाइसेंस निरस्त करने के लिए पत्र इंदौर आरटीओ को भेजे गए हैं। जिन पर परिवहन विभाग कार्रवाई कर रहा है।
10 में से 8 लाइसेंस गोवा से
एआरटीओ हृदयेश यादव ने बताया कि पिछले दो माह में इंदौर आरटीओ कार्यालय को तीन राज्यों से मिले 10 लाइसेंस निरस्ती के प्रकरणों में 8 प्रकरण अकेले गोवा से हैं, वहीं एक जयपुर और एक चंडीगढ़ से आया है। गोवा देश में पर्यटन के लिए सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला राज्य है और यहां किराए पर दो पहिया वाहन लेकर घूमने का चलन सबसे ज्यादा है। यहां नियमानुसार वाहन के साथ हेलमेट भी दिया जाता है, लेकिन इंदौर के लोगों को हेलमेट पहनने की आदत ना होने के कारण लोग अक्सर यहां बिना हेलमेट के ही वाहन चलाते हैं। यातायात नियमों को लेकर सख्त गोवा पुलिस द्वारा ऐसे ही 8 लोगों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई के साथ ही इनके लाइसेंस कैंसल करने के लिए इंदौर आरटीओ को पत्र भेजे हैं।
इंदौर ट्रैफिक पुलिस ने छह माह में नहीं भेजा ऐसा एक भी प्रकरण
आरटीओ के साथ ही इंदौर ट्रैफिक पुलिस के आंकड़े भी बताते हैं कि इंदौर में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा परिवहन विभाग को लाइसेंस निरस्ती के प्रकरण तो भेजे जाते हैं, लेकिन इनमें बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले प्रकरण कभी शामिल नहीं किए गए हैं। पिछले छह माह में ही पुलिस ने 2405 लाइसेंस निरस्ती की मांग की है, लेकिन इनमें एक भी बिना हेलमेट का मामला नहीं है। सबसे ज्यादा रेड लाइट उल्लंघन के मामले हैं।
मोटरव्हीकल एक्ट के नए नियमों में है प्रावधान
एआरटीओ यादव ने बताया कि गोवा से भेजे गए ताजा मामले में मोटर व्हीकल (संशोधन) एक्ट 2019 की धारा 194 डी और 129 में बिना हेलमेट वाहन चलाने के मामले में लाइसेंस निरस्ती की कार्रवाई की मांग की गई है। 18 जुलाई को मिले इस पत्र में इंदौर के रजत पिता सुरेश कुमार वर्मा निवासी स्नेह नगर को गोवा के अंजुना थाना क्षेत्र में बिना हेलमेट दो पहिया चलाते पकड़ा गया था। पत्र में सुप्रीम कोर्ट की रोड सेफ्टी कमेटी की गाइड लाइन का उल्लेख भी किया गया है।
नोटिस देकर तीन माह के लिए लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई होगी
इंदौर के वाहन चालकों द्वारा दूसरे राज्यों में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर संबंधित राज्य की पुलिस द्वारा अक्सर वाहन चालकों के लाइसेंस निरस्त करने के आवेदन भेजे जाते हैं। पिछले दो माह में बिना हेलमेट के वाहन चलाने के मामलों में ऐसे 10 आवेदन मिले हैं। इनमें सबसे ज्यादा गोवा से हैं। इन मामलों में वाहन चालकों को नोटिस जारी करते हुए नियमानुसार सुनवाई के लिए बुलाया जा रहा है और इसके बाद लाइसेंस तीन माह के लिए निलंबित करने की कार्रवाई की जा रही है।
– जितेंद्र सिंह रघुवंशी, आरटीओ इंदौर

Share:

भाजपा नेता के बाद मुस्लिम युवक की दौड़ा-दौड़ाकर जान ली

Fri Jul 29 , 2022
कर्नाटक में भारी तनाव… पुलिस फोर्स तैनात… बैंगलुरु। कर्नाटक (Karnataka) के मैंगलोर (Mangalore) में भाजपा नेता (BJP leader) प्रवीण नेट्टारू की हत्या के बाद कल एक मुस्लिम युवक को दौड़ा-दौड़ाकर चाकू मारे और उसकी हत्या कर दी गई। उस पर चार-पांच लोगों ने बेरहमी से हमला किया। यह हमला दक्षिण कन्नड़ (Dakshina Kannada) इलाके में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved