img-fluid

Cricketer Retirement: एक दिन में तीन स्टार प्लेयर्स ने लिया संन्यास, वर्ल्ड क्रिकेट में मची हलचल

July 19, 2022


नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही वनडे सीरीज़ खत्म हुई तो क्रिकेट फैन्स को झटके पर झटका लगा. एक ही दिन में वर्ल्ड क्रिकेट के तीन बड़े नामों ने इंटरनेशनल क्रिकेट या किसी एक फॉर्मेट से विदाई लेने का ऐलान कर दिया. बेन स्टोक्स, लेंडल सिमंस, दिनेश रामदीन ने इस ऐलान से क्रिकेट फैन्स को हैरान कर दिया.

बेन स्टोक्स ने वनडे से लिया संन्यास
इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान बने बेन स्टोक्स ने ना सिर्फ अपनी टीम बल्कि फैन्स को भी हैरान किया. कुछ दिन पहले ही बेन स्टोक्स को टेस्ट टीम की कप्तानी मिली थी, उनकी अगुवाई में टीम जीत रही थी. इधर वनडे में भी वह एक बड़े प्लेयर हैं, लेकिन अचानक वनडे से संन्यास का फैसला सबकी उम्मीद से परे था.

बेन स्टोक्स ने कुल 104 वनडे मैच खेले, इसमें 2919 रन और 3 शतक शामिल हैं. बेन स्टोक्स का औसत करीब 40 का है, जबकि वह 74 विकेट भी ले चुके हैं. बेन स्टोक्स ने अपने संन्यास के बयान में लिखा है कि आज के वक्त में तीनों फॉर्मेट खेलना संभव नहीं है.


वेस्टइंडीज़ के दो बड़े नामों ने चौंकाया
भारत को अभी वेस्टइंडीज़ के खिलाफ ही वनडे-टी20 सीरीज़ खेलनी है, लेकिन उससे पहले ही दो बड़े सितारों ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा. लेंडल सिमंस जो कि वेस्टइंडीज़ के स्टार बल्लेबाज रहे हैं, उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास की बात कही.

लेंडल सिमंस ने कुल 68 वनडे में 1958 रन बनाए, जिसमें 2 शतक शामिल हैं. उनका बल्लेबाजी औसत 31.58 का रहा. लेंडल सिमंस ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से अपना दम दिखाया. आईपीएल में सिमंस के नाम 29 मैच में 1079 रन हैं.

लेंडल सिमंस के अलावा दिनेश रामदीन ने भी संन्यास का ऐलान किया है. 37 साल के दिनेश रामदीन ने वेस्टइंडीज़ के लिए 74 टेस्ट, 139 वनडे और 71 टी-20 मैच खेले हैं. इसमें 2898 टेस्ट रन, 2200 वनडे रन और 636 टी-20 रन शामिल हैं. दिनेश रामदीन लंबे वक्त तक वेस्टइंडीज़ के विकेटकीपर रहे, सभी फॉर्मेट में उनके नाम 400 से अधिक कैच हैं.

Share:

Bihar : नूपुर शर्मा का वीडियो देख रहे युवक पर जानलेवा हमला, चाकू से 6 बार गोदा, ICU में भर्ती

Tue Jul 19 , 2022
सीतामढ़ी । राजस्थान (Rajasthan) के उदयुपर (Udaipur) जैसा मामला अब बिहार (Bihar) के सीतामढ़ी (Sitamarhi) में सामने आया है. यहां एक युवक पर नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) का वीडियो (Video) देखने पर जानलेवा हमला किया गया है. हमले में घायल युवक की हालत गंभीर होने के चलते उसे दरभंगा रेफर कर दिया गया. वह डीएमसीएच […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved