• img-fluid

    श्रीलंका के 3 खिलाडिय़ों पर लगा बायो बबल उल्लंघन का आरोप, तीनों निलंबित, लौटेंगे घर

  • June 29, 2021

     

    नई दिल्ली । श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka cricket team) इस वक्त इंग्लैंड (England) के दौरे पर है, टीम ने तीन टी20 (T20) मैचों की सीरीज पूरी कर ली है और इसमें श्रीलंका (Sri Lanka) को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा, हालांकि अभी वन डे सीरीज बाकी है, लेकिन इंग्लैंड (England) के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले श्रीलंका (Sri Lanka)  की टीम सोमवार को उस वक्त मुसीबत में घिर गई जब उसके तीन खिलाड़ी पर बायो बबल उल्लंघन (bio bubble violation) का आरोप लगा. ये तीन खिलाड़ी कुशल मेंडिस, धनुषा गुनाथिलाका और निरोशन डिकवेला बताए जा रहे हैं. इसके बाद इन तीनों को सस्पेंड (Suspend) कर दिया गया है और इनको अब घर वापसी करनी होगी. हालांकि अच्छी बात ये है कि इससे सीरीज पर किसी प्रकार का खतरा नहीं है. 

    सोशल मीडिया (Social Media) पर एक 30 सेकेंड का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें यह दोनों खिलाड़ी सार्वजनकि स्थल पर बिना मास्क पहने बैठे हुए हैं. कुशल परेरा की कप्तानी वाली श्रीलंका (Sri Lanka) टीम को इंग्लैंड (England) के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में करारी हार का सामना करना पड़ा था. दोनों टीमों के बीच मंगलवार से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी. श्रीलंका टीम के मैनेजर मंजुआ करियापेरुमा ने क्रिकइंफो से कहा कि इस मामले की जांच की गई और स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए इन खिलाड़ियों को निलंबित कर दिया गया है. अब ये घर लौटेंगे. करियापेरुमा ने कहा कि कुशल मेंडिस और निरोशनडिकवेला को फोटो में जिस क्षेत्र में देखा गया है वो टीम होटल के आसपास के क्षेत्र में नहीं है.


    बड़ी बात ये भी है कि अगले ही महीने टीम इंडिया को भी श्रीलंका के साथ वन डे और टी20 सीरीज खेलनी है. भारतीय टीम इसके लिए श्रीलंका पहुंच भी गई है. बहुत संभव है कि श्रीलंका के इन्हीं में से कुछ खिलाड़ी भारत के लिए खेलते हुए नजर आएं. हालांकि श्रीलंका ने अभी तक इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान नहीं किया है. देखना होगा कि श्रीलंका क्रिकेट इस पूरे मामले को लेकर क्या फैसला करता है. 

    Share:

    कुंजवानी-रत्नूचक में दिखा ड्रोन, 24 घंटे में दूसरी घटना, वायुसेना स्टेशन हमले की जांच करेगी एनआईए

    Tue Jun 29 , 2021
    जम्मू। जम्मू के कुंजवानी-रत्नूचक में सोमवार रात एक बार फिर ड्रोन देखे जाने की सूचना है। यह लगातार तीसरी बार और 24 घंटे में दूसरी बार है जब यहां ड्रोन देखा गया है। सोमवार को कालूचक मिलिट्री स्टेशन के पास ड्रोन दिखा था। जिसके बाद कुंजवानी-रत्नूचक में रात करीब तीन बजे ड्रोन दिखने की खबर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved