ग्वालियर। मुरार और जनकगंज थाना पुलिस (Murar and Janakganj police station) ने अवैध स्मैक (illegal smack) के साथ तीन तस्करों को पकड़कर उनके कब्जे से साठ लाख की अवैध स्मैक बरामद की। तस्कर उत्तरप्रदेश (UP) से स्मैक (illegal smack) लाने के बाद शहर में बेचने का धंधा करते थे। पुलिस ने तस्करों से स्मैक शहर में किन किन को बेचते थे उस संबंध में उनके नाम पते पूछना प्रारंभ कर दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के निर्देश पर इन दिनों शहर में मादक पदार्थ का अवैध धंधा करने वालों के खिलाफ धरपकड़ कार्रवाई की जा रही है। बुधवार देर शाम पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि श्यामलाल पांडवीय महाविद्यालय के पास संदिग्ध हालत में युवक खड़ा हुआ है। एएसपी अपराध शाखा राजेश दंडौतिया ने मुरार थाना प्रभारी शैलेन्द्र भार्गव को टीम के साथ मौके पर भेजा। पुलिस को देखकर युवक भागने लगे। पुलिस ने उसका पीछा कर दबोच लिया। पकड़े गए सतीश पुत्र सहाबसिंह गुर्जर निवासी बारे का पुरा बामौर मुरैना के पास मिले पिट्ठू बैग की तलाशी ली तो उसमें साढ़े पांच सौ गा्रम स्मैक इलेक्ट्रिोनिक कांटा और दो मोबाइल मिले। पकड़ी गई स्मैक कीमत 55 लाख रुपये बताई गई है।
तस्कर ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया कि वह उत्तरप्रदेश से स्मैक लेकर आता था और फिर शहर में उसे ठिकाने लगाता था। तो वहीं जनकगंज थाना पुलिस ने भी स्मैक तस्करों को पकडऩे में सफलता अर्जित की। गुप्तेश्वर मंदिर के पास गोल पहाडिय़ा से दो तस्करों को दबोचा जिनकी तलाशी लेने पर 50 ग्राम स्मैक कीमत पांच लाख रुपये बरामद की गई। तस्कर बाहर से स्मैक लोकर शहर में पुडिय़ा बनाकर बेचतेे थे। पुलिस ने तीनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved