• img-fluid

    Tata Sky Offers : सस्ते में मिल रहे तीन सेटटॉप बॉक्स, सीमित समय के लिए है ऑफर

  • April 03, 2021

    मुंबई। यदि आप भी सस्ते में किसी कंपनी का सेटटॉप बॉक्स खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए शानदार मौका है। Tata Sky अपने तीन सेटटॉप बॉक्स पर शानदार ऑफर दे रहा है। यदि आप एंड्रॉयड सेटटॉप बॉक्स चाहते हैं तो आप Tata Sky Binge+ खरीद सकते हैं, नहीं तो आप SD, HD, HD 4K या फिर Tata Sky+ HD सेटटॉप बॉक्स को भी सस्ते में खरीद सकते हैं। इनमें से Tata Sky SD सबसे सस्ता और Tata Sky HD 4K सेटटॉप बॉक्स सबसे महंगा है।

    आइए जानते हैं इनपर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में…

    Tata Sky Binge+ पर ऑफर
    सबसे पहले Tata Sky Binge+ पर मिलने वाले ऑफर की बात करें तो आमतौर पर इसकी बिक्री 2,499 रुपये में होती है लेकिन फिलहाल इसे ऑफर के तहत 200 रुपये सस्ते यानी 2,299 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस ऑफर के लिए आपको कूपन कोड TSKY200 का इस्तेमाल करना होगा।

    Tata Sky Binge+ पर अमेजन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स जैसे सभी तरह के ओटीटी एप्स को आप देख सकते हैं। इस पर आप सैटेलाइट टीवी भी देख सकते हैं। इसके साथ एक महीने का सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है, उसके बाद 299 रुपये हर महीने देने होंगे। इसके साथ फ्री में तीन महीने के लिए अमेजन प्राइम वीडियो का भी सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।

    Tata Sky HD पर ऑफर
    Tata Sky HD सेटटॉप की बिक्री बिना ऑफर 1,499 रुपये में होती है लेकिन इसे ऑफर के तहत 1,249 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके लिए आपको कूपन कोड TSKY150 का इस्तेमाल करना होगा यानी इस पर 150 रुपये की छूट मिल रही है। इस सेटटॉप बॉक्स पर आप एचडी में चैनल देख सकेंगे।

    Tata Sky+ HD पर ऑफर
    Tata Sky+ HD सेटटॉप पर 400 रुपये की छूट मिल रही है। इसकी कीमत 4,999 रुपये है लेकिन ऑफर के तहत इसे 4,599 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस ऑफर के लिए आपको TSKY400 कूपन कोड इस्तेमाल करना होगा। इस सेटटॉप बॉक्स के जरिए आप 625 घंटे लाइव टीवी रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसमें एक साथ तीन शो को रिकॉर्ड करने की सुविधा है।

    एक बात यहां आपको बताना जरूरी है कि सभी सेटटॉप बॉक्स को ऑफर के साथ टाटा स्काई की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। ऑफलाइन स्टोर से खरीदने पर यह ऑफर नहीं मिलेगा। आज के जमाने और लोगों की जरूरत के हिसाब से Tata Sky Binge+ बेस्ट है। इन सभी ऑफर के बारे में सबसे पहले टेलीकॉमटॉकइंफो ने जानकारी दी है।

    Share:

    MP:राजधानी में कोरोना से BJP-Congress के दो नेताओं के निधन से दुख की लहर

    Sat Apr 3 , 2021
    दिल की धड़कनें रोक रहा कोरोना का कहर, संक्रमण के इस दौर में हार्ट अटैक और हार्ट फेल्युअर के बढ़े मामले भोपाल। कोरोना (Corona) का डर केवल दिल की धड़कन बढ़ा ही नहीं रहा बल्कि दिल से उसकी धड़कन छीन भी रहा है। कोरोना  संक्रमण (Corona infection) का नकारात्मक असर केवल फेफड़ों पर ही नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved