नई दिल्ली । आंध्र प्रदेश सरकार (Andhra Pradesh Government) ने रविवार को 3 सीनियर आईपीएस (IPS) अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया, जिनमें डीजी रैंक (DG rank) का भी एक अधिकारी शामिल है। भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के इन ऑफिसर्स यह ऐक्शन मुंबई की एक्ट्रेस व मॉडल कादंबरी जेठवानी के मामले में लिया गया। इन पर महिला को उसके खिलाफ दर्ज मामले में उचित जांच के बिना जल्दबाजी में गिरफ्तार करने और परेशान करने में संलिप्तता का आरोप है। सरकारी आदेश के मुताबिक, पूर्व खुफिया प्रमुख पी. सीताराम अंजनेयुलु (महानिदेशक रैंक), विजयवाड़ा के पूर्व पुलिस आयुक्त कांथी राणा टाटा (महानिरीक्षक रैंक) और तत्कालीन पुलिस उपायुक्त (विजयवाड़ा) विशाल गुन्नी (पुलिस अधीक्षक रैंक) कार्रवाई हुई है। इन्हें अभिनेत्री के उत्पीड़न में उनकी भूमिका का खुलासा होने के बाद निलंबित कर दिया गया।
View this post on Instagram
कादंबरी जेठवानी ने आरोप लगाया कि पिछली सरकार के दौरान पुलिस अधिकारियों ने उन्हें धमकी दी थी। यह कहा गया कि अगर उन्होंने मुंबई में निगम के टॉप ऑफिसर के खिलाफ दर्ज मामला वापस नहीं लिया तो उन्हें गंभीर नतीजे भुगतने होंगे। अभिनेत्री को इस साल की शुरुआत में पिछली वाईएसआर कांग्रेस सरकार के दौरान पार्टी के एक नेता को उस शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया, जिसमें उन पर धोखाधड़ी का आरोप लगा था। आरोप है कि तत्कालीन खुफिया प्रमुख ने 2 अन्य अधिकारियों को अभिनेत्री को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। हालांकि, उस तारीख तक उनके खिलाफ कोई अपराध दर्ज नहीं हुआ था।
View this post on Instagram
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved