• img-fluid

    बगदाद में अमेरिका दूतावास पर दागे तीन रॉकेट

  • July 08, 2021

    बगदाद। इराक की राजधानी बगदाद (Iraq’s capital Baghdad) में अमेरिका दूतावास पर तीन रॉकेट दागे (Three rockets fired at US embassy) जाने की सूचना है। इसकी जानकारी इराक सेना के हवाले से सामने आयी है। पूर्वी सीरिया (eastern syria) में अमेरिका नीत गठबंधन सेनाओं के शिविर (US-led coalition forces camps) पर बुधवार को ड्रोन से हुए एक हमले (a drone attack) को अमेरिका समर्थित सीरियाई लड़ाकों (US-backed Syrian fighters) और अमेरिकी सैनिकों ने नाकाम (US troops foiled) कर दिया। ‘सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्स’ ने यह जानकारी दी। वहीं पड़ोसी देश इराक में अमेरिकी सेना के शिविर पर रॉकेट दागे गए जिसमें दो लोगों को मामूली चोट आई।
    सीरिया-इराक सीमा के क्षेत्रों में पिछले महीने पूर्वी सीरिया में अमेरिका के हवाई हमलों में चार इराकी लड़ाकों के मारे जाने के बाद अमेरिकी सेनाओं और ईरान समर्थित लड़ाकों के बीच तनाव बढ़ गया है। यह हमला उसी का नतीजा है। अमेरिका नीत गठबंधन सेनाओं के प्रवक्ता कर्नल वेन मरोटो ने बताया कि पश्चिमी इराक में अल-असद एयर बेस पर दोपहर में 14 रॉकेट से हमला किया गया।


    मरोटो ने बात में ट्वीट किया, “ऐन अल असद बेस पर रॉकेट हमले के बाद सौ प्रतिशत जवाबदेही। दो कर्मियों को मामूली चोटें आयीं।” उन्होंने कहा कि क्षति की समीक्षा की जा रही है। इराक के सुरक्षा बलों से संबद्ध सुरक्षा मीडिया प्रकोष्ठ ने कहा कि मोबाइल रॉकेट लांचर आटे के थैलों से लदे एक ट्रक में रखा गया था और उसे बगदादी गांव के पास रखा गया था जहां से हमला किया गया।
    मरोटो ने बाद में ट्वीट किया, “ऐन अल असद बेस पर रॉकेट हमले के बाद सौ प्रतिशत जवाबदेही। दो कर्मियों को मामूली चोटें आयीं।” उन्होंने कहा कि क्षति की समीक्षा की जा रही है। इराक के सुरक्षा बलों से संबद्ध सुरक्षा मीडिया प्रकोष्ठ ने कहा कि मोबाइल रॉकेट लांचर आटे के थैलों से लदे एक ट्रक में रखा गया था और उसे बगदादी गांव के पास रखा गया था जहां से हमला किया गया।

    Share:

    स्मृति शेषः दिलीप कुमार

    Thu Jul 8 , 2021
    – ऋतुपर्ण दवे हिन्दी फिल्मों के ट्रेजेडी किंग। बेहतरीन कलाकार, बेहद अनुशासित और जिम्मेदार शख्सियत। वो अकेले हिन्दी फिल्मों के ऐसे जीवन्त किरदार थे जिनकी नकल कर बिना छुपाए लोग फख्र से कहते थे कि हमने दिलीप जी की कॉपी की है। वो यूसुफ खान से दिलीप कुमार बने लेकिन नाम के इस अंतर ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved