नई दिल्ली (New Dehli)। राजधानी पटना (capital patna)के नेउरा के राजपुर गांव में शुक्रवार की रात 11 बजे दो बाइक सवार चार हथियार बंद अपराधियों (armed criminals)ने रास्ते से गुजर रहे तीन लोगों के साथ लूटपाट (Looting)की घटना को अंजाम (consequences)दिया। लूटपाट के बाद पीड़ितों के शोर करने पर ग्रामीणों ने खदेड़ एक लुटेरे को पकड़ लिया। उसकी जमकर पिटाई की। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
वहीं बाइक पर सवार होकर भागने के दौरान तीन अपराधी रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आ गये। दो लुटेरे की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि तीसरा जख्मी हो गया। पुलिस ने जख्मी लुटेरे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
वहीं मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटनास्थल से लुटेरों की दो बाइक, एक पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद किये गए। आरोपितों की पहचान दानापुर के तकियापर निवासी 22 वर्षीय राहुल और भह्वा रोड पुलिस कॉलोनी का आकाश (24) के रूप में हुई है। वहीं मृतकों की शिनाख्त दानापुर के इमलीतर के रणवीर और दीघा रामजीचक बाटागंज निवासी अमन के रूप में की गई है। दरअसल, राजपुर निवासी भानु सिंह के बेटे का छठी कार्यक्रम था जिसमें शामिल होने के लिए बैकटपुर निवासी सुधांशु, मिकेश और अभिषेक आए हुए थे।
कार्यक्रम में खाना खाने के बाद तीनों रात्रि के साढ़े नौ बजे टहलने के लिए निकले। तभी बाइक सवार अपराधी लूटपाट की घटना को अंजाम देने लगे। घटना का विरोध किया और लुटेरों से भिड़ गये। राजपुर और पांडेपुर गांव के बीच हो रही लूटपाट की घटना के दौरान शोर सुनकर वहां ग्रामीण इकट्ठा हो गये। यह देख लुटेरे बाइक पर सवार होकर भागने लगे।
नेउरा थानेदार अर्चना सिन्हा ने बताया कि दो को गिरफ्तार किया गया है। एक सप्ताह पहले भी इसी रास्ते पर लूट की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया था। एक मज़दूर की साइकिल को लूटकर अपराधी फरार हो गये थे। दस दिन पहले एक से मोबाइल लूट लिया गया था। इसके बावजूद इस इलाके में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम नहीं किये गये।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved