img-fluid

तीन सडक़ हादसे, 3 की मौत

May 28, 2023

  • बेकाबू कार ने ली सुपरवाइजर की जान

इन्दौर (Indore)। काम से लौट रहे एक सुपरवाइजर की सडक़ हादसे में मौत हो गई। उसे कार वाले ने टक्कर मारी थी। लसूडिय़ा पुलिस ने बताया कि छोटी कॉलोनी मांगलिया के रहने वाले 42 साल के बाबूलाल पिता गिरधारीलाल लसूडिय़ा क्षेत्र में पतंजलि फूड लिमिटेड में सुपरवाइजर था। कल रात को वह कंपनी से घर लौट रहा था। इस बीच कार वाले ने उसे चपेट में ले लिया। घटना के बाद कार वाले मौके से भाग गए। एंबुलेंस की मदद से बाबूलाल को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई। टक्कर मारने वाले कार वाले का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

दामाद के साथ महाकाल से लौट रहे ससुर की मौत
55 साल के फूलचंद निवासी श्री सिटी महू दामाद दिलीप और दूसरी बेटी के लडक़े हर्ष के साथ बाइक से उज्जैन महाकाल मंदिर दर्शन के लिए गए थे। लौटते समय किशनगंज क्षेत्र में एक कार वाले ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। घटना में फूलचंद को गंभीर चोंटे के चलते इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दामाद दिलीप और हर्ष को भी चोटें आई है।


गांव से लौट रहे किसान के साथ भी हादसा, इलाज के दौरान मौत
गांव से लौट रहा एक किसान भी सडक़ हादसे का शिकार हो गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 50 वर्षीय रामगोपाल पिता चंपालाल बोरखेड़ा गांव का रहने वाला था। वहां उसकी पैतृक जमीन थी। वह इंदौर में ड्राइवरी करता था। बीती 24 तारीख को बाइक से वह गांव से इंदौर आ रहा था। तेजाजी नगर ब्रिज के पास किसी वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिसके चलते इलाज के लिए रामगोपाल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। इसी तरह यादवनगर बाणगंगा के रहने वाले मोहन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया। परिजनों का कहना है कि वह शराब पीने का आदी था।

Share:

शिक्षक ठगे गए, पहले टेबलेट खरीदवाए, अब भुगतान रोका

Sun May 28 , 2023
इन्दौर (Indore)। शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों मनमाने आदेश से शिक्षक परेशान हैं। नवंबर 2022 में प्राथमिक शाला के शिक्षकों को स्वयं की राशि से टेबलेट खरीदने के निर्देश जारी किए गए थे। शिक्षकों ने निर्देश का पालन किया, लेकिन शासन की ओर से हजारों शिक्षकों को भुगतान राशि का अभी भी इंतजार बना हुआ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved