• img-fluid

    भारत के तीन खिलाड़ी Corona Positive, नाराज कोच ने उठाए गंभीर सवाल

  • March 17, 2021

    मुंबई। ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप (All England Badminton Championship) खेलने लंदन पहुंचे भारतीय खिलाड़ियों में तीन की कोरोना (Coronavirus) रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव (Positive) पाई गई है। तीनों खिलाड़ियों के अलावा एक स्टाफ सदस्य भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। बीडब्ल्यूएफ (BWF) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी कि पॉजिटिव आए परिणामों के कारण चैंपियनशिप के शुरु होने में कुछ देरी होगी। पहले दिन के मुकाबले बुधवार को स्थानीय समयानुसार सुबह नौ बजे से शुरु होना था। हालांकि अब वह कुछ देरी से दोपहर दो बजे शुरु किए जाएंगे।

    बीडब्ल्यूएफ (BWF) ने कहा, ‘महासंघ और बैडमिंटन इंग्लैंड इस बात की पुष्टि करता है कि योनेक्स ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप 2021 में भाग लेने वाले प्रतियोगियों का कोरोना टेस्ट किया गया।’ उन्होंने कहा, ‘बीडब्ल्यूएफ इस बात की भी पुष्टि करता है कि टेस्ट में कुछ लोगों के नतीजे पॉजिटिव आए हैं। लेकिन पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड के साथ सहमति के बाद हम इनके दोबारा टेस्ट कराएंगे। जब तक दोबारा टेस्टिंग नहीं हो जाती तब तक पॉजिटिव पाए गए लोग आईसोलेशन में रहेंगे। इसके कारण खेल को बुधवार को दो बजे शुरु किया जाएगा।’

    भारत के डबल्स कोच माथिआस बोए ने कहा, ‘हमारी टीम के तीन खिलाड़ी और एक सहायक स्टाफ कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि ऐसा कैसे हो सकता है क्योंकि हम स्विस ओपन से पहले जुरिच में आईसोलेशन में थे।’ उन्होंने कहा, ’14 दिनों के अंदर हमारे पांच बार टेस्ट किए गए और सभी के नतीजे नेगेटिव आए थे। हम सिर्फ एक दूसरे से मिले तो यह कैसे संभव है कि इनके नतीजे पॉजिटिव पाए गए।’ कोरोना टेस्टिंग की प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए 2012 लंदन ओलिंपिक की ब्रॉन्ड मेडलिस्ट विजेता सायना नेहवाल ने ट्वीट कर कहा था, ‘मैच शुरु होने वाले हैं और 30 घंटे पहले तक कोरोना की रिपोर्ट नहीं आई है जिसके कारण हम अभ्यास और जिम नहीं कर पा रहे हैं।’

    Share:

    Bhopal मंडल के केवल दो स्टेशनों पर ही हो रही Thermal screening

    Wed Mar 17 , 2021
    भोपाल व हबीबगंज स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों के मास्क की जांच कैसे कंट्रोल होगा कोरोना को संक्रमण भोपाल। ट्रेनों से सफर कर महाराष्ट्र (Maharashtra) सहित अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों की निगरानी नहीं की जा रही है। इसके चलते शहर में कोरोना संक्रमण (Corona infection) के मामले बढ़ रहे हैं। दरअसल मंडल में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved