खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले (Khandwa district of Madhya Pradesh) में बैतूल रोड पर सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। कार पलटने से हादसा हुआ है। मरने वाले एक ही परिवार के बताए गए हैं। पांच साल का बच्चा भी इनमें शामिल है। तीन लोग भी घटना में घायल हुए हैं। घटना रविवार देर रात करीब ढाई बजे की है। नागपुर में रहन वाले एक परिवार ने एक हफ्ते पहले ही नई कार खरीदी थी। इसी से परिवार के छह सदस्य ओंकारेश्वर दर्शन (Omkareshwar Darshan) कर नागपुर लौट रहे थे। खंडवा जिले के रोशनी गांव (Roshni village of Khandwa district) के पास कार सड़क से नीचे उतरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। तीनों मृतक मूल रूप से रीवा जिले के निवासी हैं।
रोशनी पुलिस चौकी प्रभारी रूपसिंह सोलंकी (Roop Singh Solanki) ने बताया कि नई क्रेटा कार की रफ्तार ज्यादा थी। जो अनियंत्रित होकर पलटी खाई और पेड़ से टकरा गई। रोशनी पुलिस चौकी से करीब 4 किलोमीटर दूर यह हादसा हुआ है। इस कार में एक ही परिवार के 6 लोग सवार थे। जिसमें 28 वर्षीय प्रतीक मित्रा और उसके भाई मोहित (30) के साथ ही पांच वर्षीय युवान की मौत हो गई। हादसे में मोहित की पत्नी आशा और उसकी 2 साल की बेटी यशी गम्भीर रूप से घायल हो गए। इनके साथ ही उपेन्द्र तिवारी जो इनका पारिवारिक मित्र बताया जा रहा है वह भी घायल हुआ है। घायलों का इलाज चल रहा है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved