img-fluid

आप विधायक के रिश्तेदार सहित तीन लोग टिकट के बदले नोट मामले में गिरफ्तार

November 16, 2022

नई दिल्ली । दिल्ली की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (ACB Delhi) ने टिकट के बदले नोट मामले में (In case of Note in lieu of Ticket) आप विधायक (AAP MLA) अखिलेशपति त्रिपाठी (Akhileshpati Tripathi) के रिश्तेदार सहित (Including Relative) तीन लोगों (Three People) को गिरफ्तार किया (Arrested) ।


एसीबी अधिकारी ने बताया कि आप कार्यकर्ता शोभा खारी ने दिल्ली नगर निगम चुनाव में टिकट की मांग की थी, जिसके बदले में कथित तौर पर विधायक त्रिपाठी के रिश्तेदार सहित तीन लोगों ने 90 लाख रुपए की मांग की थी। आम आदमी पार्टी के नेता अखिलेश त्रिपाठी के करीबी ओम सिंह को एंटी करप्शन ब्यूरो ने बुधवार को गिरफ्तार किया। इसके अलावा ओम सिंह के साथी शंकर पांडे और प्रिंस रघुवंशी भी गिरफ्तार किया गया।

शिकायतकर्ता गोपाल खारी के आवास पर जाल बिछाया गया, जहां आरोपी ओम सिंह और उसके सहयोगी शिव शंकर पांडे उर्फ ​​विशाल पांडे और प्रिंस रघुवंशी मौजूद थे। रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद उनकी गिरफ्तारी की गई। एसीबी अधिकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता गोपाल खारी (शोभा खारी के पति) ने कहा कि उन्होंने अखिलेशपति त्रिपाठी को 35 लाख रुपए और वजीरपुर विधायक राजेश गुप्ता को 20 लाख रुपए रिश्वत के रूप में दिए।

आरोप है कि इन तीनों ने गोपाल खारी की पत्नी शोभा खारी को एमसीडी चुनाव में वार्ड नंबर 69 का टिकट देने का वादा कर रिश्वत ली थी। शोभा के मुताबिक तय डील के अनुसार बचे हुए 35 लाख रुपए लिस्ट में नाम आने के बाद देने थे। लिस्ट जारी होने के बाद जब उसमें शोभा का नाम नहीं आया तो उन्होंने इस बात की शिकायत विधायक अखिलेशपति त्रिपाठी के साले ओमसिंह से की, जिसके बाद उन्होंने पैसे वापस करने की बात कही। शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत भ्रष्टाचार निरोधक शाखा से की और साक्ष्य के तौर पर रिश्वत देते समय रिकॉर्ड किया वीडियो भी एजेंसी को मुहैया कराया।

इस मामले में सफाई देते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, “आप में टिकट नहीं बिकते। टिकट के लिए किसी ने पैसे दिए और पैसे भी लिए, लेकिन टिकट नहीं बिके, इससे साफ हो जाता है कि आप में कोई टिकट बिकता नहीं है। मैं मामले की निष्पक्ष जांच चाहता हूं।”
भाजपा ने भी सीट के लिए पैसे लेने के मामले में आप पर निशाना साधा है। बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि यह कहना गलत नहीं होगा कि अरविंद केजरीवाल जहां भी जाते हैं भ्रष्टाचार में लिप्त रहते हैं।

Share:

एआईएमआईएम ने गुजरात की वडगाम सीट से दूसरा हिंदू उम्मीदवार मैदान में उतारा

Wed Nov 16 , 2022
अहमदाबाद । असदुद्दीन औवेसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने गुजरात की वडगाम सीट से (From Gujarat’s Vadgam Seat) दूसरा हिंदू उम्मीदवार (Second Hindu Candidate) मैदान में उतारा (Fielded) । पहली दानिलिमदा की आरक्षित सीट से कौशिका परमार हैं। एआईएमआईएम ने बुधवार को दिसंबर में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved