खंडवा। शनिवार शाम शहर का मौसम अचानक बदल गया,हवा आंधी (wind storm) के साथ रात्रि में तेज बारिश भी हुई। इस दौरान सड़कों पर पानी बह निकला। इसके साथ ही ग्रामीण इलाकों में गरज (thunder in the countryside) के साथ बिजली गिरने की सूचनाएं भी मिली है।
बता दें कि जिले की पंधाना तहसील के ग्राम आरूद में अरबी के खेत मे काम कर रहे लोगों पर बिजली गिर गई।आकाशीय बिजली गिरने तीन लोगों की मौत हो गई।खेत में काम कर रहे किसानों ने वहीं दम तोड़ दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना शाम की है जब अचानक मौसम बदला और हवा आंधी के साथ बिजली गिरी। पुलिस ने मौके पर पहुंची और रात को शव जिला अस्पताल लाए गए। मृतकों के नाम केवलराम, प्रद्युमन और अखिलेश बताए जा रहे है।
शहर में वर्षो पुराना नीम का पेड़ गिरा
शनिवार शाम शहर का मौसम अचानक बदल गया,हवा आंधी के साथ रात्रि में तेज बारिश भी हुई। इस दौरान सड़कों पर पानी बह निकला। इसके साथ ही ग्रामीण इलाकों में गरज के साथ बिजली गिरने की सूचनाएं भी मिली है। राम गंज वार्ड स्थित नेमीनाथ जैन मंदिर आनंद वाटिका के पास 100 से भी अधिक वर्ष पुराना नीम का हरा भरा पेड़ हवा-आंधी के चलते गिर पड़ा। गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। पेड़ का एक भाग शाम 4 बजे बिना आंधी तूफान के गिर गया वहीं दूसरा भाग शाम 6 बजे आंधी तूफान के कारण गिर गया। पेड़ गिरने से हाईटेंशन लाइन के साथ ही छोटी लाइनें भी प्रभावित हुई। कई बिजली के खंभे भी झुक गए।रात्रि करीब 8.30 से हवा आंधी के साथ तेज़ बारिश शुरू हुई जो करीब एक घन्टा चली। खंडवा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी हवा पानी के साथ कई स्थानों पर बिजली गिरने की सूचना मिली है। जिसमें कुछ लोग हताहत भी हुए है। क्षेत्र के सोनकर मोहल्ला, कहारवाड़ी, भगत सिंह चौक और आसपास के क्षेत्रों में विद्युत प्रदाय बंद रहा। लोगों ने पेड़ के गिरने की सूचना विद्युत मंडल के साथ ही नगर निगम को दी। विद्युत मंडल के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर विद्युत लाईन सुधार का कार्य में लग गए। वहीं निगम का अमला भी पेड़ हटाने के लिए पहुंचा। खबर लिखे जाने तक पेड़ हटाने और लाइन चालू करने का कार्य चल रहा था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved