ग्वालियर। ग्वालियर चंबल संभाग में अब ऑक्सिजन की कमी से लोगों की मौत का सिलसिला शुरू हो गया है। देर रात ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल समूह के आईसीयू में ऑक्सिजन खत्म हो गयी। जैसे ही खबर मरीजों को परिजनों को लगी… तो अस्पताल परिसर में भगदड़ मच गयी। जिसके कारण दूसरे यूनिट में शिफ्ट करने के दौरान 3 मरीजों की मौत हो गयी। जिसके बाद मरीजों के परिजनों ने जमकर हंगामा कर दिया। आनन-फानन में डॉक्टर्स, प्रशासन ओर पुलिस के लोग मौके पर पहुंचे।
कई घंटों की मशक्कत के बाद शांत हुआ मामला
साथ ही मंत्री प्रघुम्न सिंह तोमर, विधायक प्रवीण पाठक ओर विधायक सतीश सिकरवार भी मौके पर पहुंच गए। कई घंटों की मशक्त के बाद मामले को शांत किया। इस दौरान मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि जल्दी ही समस्या का निराकरण कर लिया जाएगा तो वही कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक और सतीश सिकरवार ने प्रशासनिक व्यवस्थाओं और सरकार पर जमकर आरोप लगाए।
लोग मर रहे हैं कोई सुनने वाला नहीं
उनका कहना था कि लोगों को ऑक्सिजन तक उपलब्ध नहीं हो पा रही है कोई सुनने वाला नहीं है किसी की सुनवाई नहीं हो रही लोग मर रहे हैं उन्होंने इस मामले पर कलेक्टर से रात में ही चर्चा की 3:00 बजे तक चर्चाओं का दौर चलता रहा हालांकि कलेक्टर का कहना था की ऑक्सीजन सुबह तक आ जाएगी कुल मिलाकर ग्वालियर में ऑक्सीजन ना मिलने से हालात बेकाबू हो गए हैं प्राइवेट नर्सिंग होम संचालक भी मरीजों को शिफ्ट कर रहे हैं ऐसे में स्थिति गंभीर हो गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved