• img-fluid

    ग्वालियर में ऑक्सीजन की कमी से तीन मरीजों की मौत, जयारोग्य अस्पताल में मचा हड़कंप

    April 24, 2021

    ग्वालियर। ग्वालियर चंबल संभाग में अब ऑक्सिजन की कमी से लोगों की मौत का सिलसिला शुरू हो गया है। देर रात ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल समूह के आईसीयू में ऑक्सिजन खत्म हो गयी। जैसे ही खबर मरीजों को परिजनों को लगी… तो अस्पताल परिसर में भगदड़ मच गयी। जिसके कारण दूसरे यूनिट में शिफ्ट करने के दौरान 3 मरीजों की मौत हो गयी। जिसके बाद मरीजों के परिजनों ने जमकर हंगामा कर दिया। आनन-फानन में डॉक्टर्स, प्रशासन ओर पुलिस के लोग मौके पर पहुंचे।

    कई घंटों की मशक्कत के बाद शांत हुआ मामला
    साथ ही मंत्री प्रघुम्न सिंह तोमर, विधायक प्रवीण पाठक ओर विधायक सतीश सिकरवार भी मौके पर पहुंच गए। कई घंटों की मशक्त के बाद मामले को शांत किया। इस दौरान मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि जल्दी ही समस्या का निराकरण कर लिया जाएगा तो वही कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक और सतीश सिकरवार ने प्रशासनिक व्यवस्थाओं और सरकार पर जमकर आरोप लगाए।

    लोग मर रहे हैं कोई सुनने वाला नहीं
    उनका कहना था कि लोगों को ऑक्सिजन तक उपलब्ध नहीं हो पा रही है कोई सुनने वाला नहीं है किसी की सुनवाई नहीं हो रही लोग मर रहे हैं उन्होंने इस मामले पर कलेक्टर से रात में ही चर्चा की 3:00 बजे तक चर्चाओं का दौर चलता रहा हालांकि कलेक्टर का कहना था की ऑक्सीजन सुबह तक आ जाएगी कुल मिलाकर ग्वालियर में ऑक्सीजन ना मिलने से हालात बेकाबू हो गए हैं प्राइवेट नर्सिंग होम संचालक भी मरीजों को शिफ्ट कर रहे हैं ऐसे में स्थिति गंभीर हो गई है।

    Share:

    ऑक्‍सीजन नहीं मिलने के चलते दिल्ली में 25 और जबलपुर में 5 मरीजों ने दम तोड़ा

    Sat Apr 24 , 2021
    नई दिल्ली। देशभर में ऑक्सीजन(Oxygen) संकट (Crisis) के बीच अस्पतालों में कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित मरीजों की हालत बदतर होती जा रही है। वक्त पर ऑक्सीजन(Oxygen) नहीं मिल पाने की वजह से दिल्ली स्थित सर गंगाराम अस्पताल (Sir Gangaram Hospital located in Delhi) में भर्ती 25 कोरोना मरीजों ने 24 घंटे के भीतर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved