• img-fluid

    INDORE : दुबई से आए तीन यात्रियों की होना थी जांच दो बिना जांच करवाए ही एयरपोर्ट से भागे

  • January 06, 2022

    इंदौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) पर बुधवार रात दुबई (Dubai) से आई एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट से आए यात्रियों में से तीन यात्रियों की कोरोना जांच की जाना थी, लेकिन इनमें से दो यात्री बिना जांच करवाए ही एयरपोर्ट से भाग निकले।

    रात 8.55 बजे आने वाली यह फ्लाइट (flight) कल 9.15 बजे आई। इसमें 115 यात्री इंदौर आए। इनमें से दो प्रतिशत के आधार पर तीन यात्रियों की जांच की जानी थी। इसके लिए इनमें सनावर अली, हातीम लखन और हकीमुद्दीन (Hatim Lakhan and Hakimuddin) का चयन किया गया। इनमें से केवल एक यात्री सनावर अली को लेकर एयर इंडिया कर्मचारी जांच काउंटर पर पहुंचे और कहा कि दो अन्य यात्री पहुंच रहे हैं, लेकिन पता चला कि दोनों ही यात्री एयरपोर्ट से भाग गए।

    भागने के बाद फोन बंद कर लिया… अब घर जाएगी जांच टीम
    पूरे मामले में एयर इंडिया (Air India) की भारी लापरवाही सामने आई है, क्योंकि जांच के लिए यात्रियों के नाम एयर इंडिया ने ही चयनित किए थे और जांच के लिए एयर इंडिया के अधिकारियों को ही यात्रियों को लेकर आना था, लेकिन दोनों ही यात्री भाग गए। बताया जा रहा है कि नियमों का उल्लंघन करने पर दोनों यात्रियों को पकडऩे के बाद उनकी जांच तो करवाई ही जाएगी, साथ ही उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।


    देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने नवंबर में विदेशों से आने वाले यात्रियों के लिए नई गाइड लाइन (new guideline) जारी की थी। इसमें 11 से ज्यादा देशों को रिक्स कंट्री में रखा गया था, जहां से भारत आने वाले सभी यात्रियों की एयरपोर्ट पर उतरने के बाद जांच की जाना अनिवार्य है। कल रात भी एयर इंडिया की दुबई (Air India Dubai) से आने वाली फ्लाइट (एआई-956) के यात्रियों में से दो प्रतिशत की भी इसी नियम के तहत जांच की जाना थी। केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के मुताबिक एयरलाइंस को ही यात्रियों का चयन करते हुए जांच करवाना होती है। इसके तहत हर बार एयर इंडिया का स्टाफ ही चिह्नित यात्रियों को लेकर जांच काउंटर पर जाता है, लेकिन कल रात चिह्नित किए गए तीन यात्रियों में से दो यात्री हातीम लखन और हकीमुद्दीन कस्टम जांच के बाद अपना सामान लेकर सीधे बाहर निकल गए और एयरपोर्ट से रवाना हो गए। इस दौरान एयर इंडिया का स्टाफ उनके साथ नहीं था, जिसके कारण उन्हें पकड़ा भी नहीं जा सका।

    रात एक बजे तक चलती रही जांच, स्वास्थ्य विभाग को दी सूचना
    एयरपोर्ट (Airport) से करीब पौने दस बजे सभी यात्री बाहर निकल चुके थे। इसके बाद चिह्नित किए गए तीन में से दो यात्रियों को एयर इंडिया के साथ ही एयरपोर्ट प्रबंधन और स्वास्थ्य विभाग की टीमें देर रात तक ढूंढती रहीं। बताया जा रहा है कि उनके नंबर भी नहीं लग रहे थे। एयरपोर्ट प्रबंधन ने जांच करने वाली लैब के संचालक अमोल कटारिया को कहा कि वे लैब चालू रखें, लेकिन रात 1 बजे तक यात्री नहीं मिल पाए, तब लैब बंद करने की सूचना दी गई।

    Share:

    ईदगाह से लगी निगम की करोड़ों की जमीन पर दिन में ही चद्दरें ठोंककर कर लिया अतिक्रमण

    Thu Jan 6 , 2022
    हिंदूवादी भडक़े, विधायक और भाजपा नगर अध्यक्ष ने निगमायुक्त से की बात इंदौर।  छोटी ग्वालटोली ईदगाह ऒChoti Gwaltoli Idgah) के पास खाली पड़ी जमीन (land) पर अचानक अज्ञात लोगों द्वारा दिनदहाड़े (broad daylight) ही चद्दरें लगाकर अतिक्रमण (encroachment) कर लिया गया। यह जमीन निगम (corporation) की है और आज की तारीख में करोड़ों रुपए की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved