नई दिल्ली। जब से स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं तब से लेकर अब तक कई चीजों में बदलाव आया है। फोन के डिस्प्ले से लेकर बैटरी तक काफी कुछ बदल चुका है। इसी तरह से सिम कार्ड्स को भी विकसित किया गया है और धीरे-धीरे हम ई-सिम की तरफ भी बढ़ चुके हैं। पिछले कुछ समय में फोन में सिम कार्ड के इस्तेमाल का तरीका काफी हद तक बदल चुका है। कई कंपनियां फिजिकल सिम कार्ड को छोड़ ई-सिम की तरफ रुख कर रही हैं।
जैसा कि सभी जानते हैं कि धी-धीरे सैमसंग, एपल और गूगल जैसी कंपनियों फोन के सिम स्लॉट को बदल रही हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि जल्द ही फिजिकल सिम स्लॉट को अलविदा कहा जा सकता है। हालांकि, यह केवल कयास ही हैं। लेकिन अब एंड्रॉइड एक कमाल करने वाला है। क्योंकि एंड्रॉइड के नए वर्जन में मल्टीपल इनेबल प्रोफाइल (MEP) दिया जा सकता है। यह एक ऐसा फीचर है जिसके जरिए एक फोन में तीन नंबर चलाए जा सकेंगे। वो कैसे? चलिए ये भी आपको बता देते हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, एंड्रॉइड 13 में मल्टीपल इनेबल प्रोफाइल (MEP) की टेस्टिंग की जा रही है। इसकी मदद से एक ही ई-सिम कार्ड पर मल्टीपल प्रोफाइल को चलाया जा सकेगा या एक्टिव की जा सकेंगी। नहीं समझे, तो चलिए थोड़ी आसान भाषा में समझा देते हैं। जब एंड्रॉइड 13 में मल्टीपल इनेबल प्रोफाइल (MEP) को दिया जाएगा तो इसके जरिए आप एक ही MEP में दो टेलिकॉम कंपनियों के सिम को चला पाएंगे और वो भी बिना किसी परेशानी के। इसका मतलब कि आपके फोन में एक फिजिकल सिम स्लॉट होगा और दो ई-सिम।
अगर आपको नहीं पता है कि ई-सिम क्या होती है तो बता दें कि यह एक एम्बेडेड सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल है जो किसी भी फोन में वर्चुअली काम करता है। यह एक सॉफ्टवेयर आधारित सिम होती है। एंड्रॉइड 13 अपडेट स्टेबल वर्जन में जुलाई महीने में दिया जा सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved