img-fluid

नाईजीरियन गिरोह के तीन सदस्य ऐश्वर्या राय बच्चन के नकली पासपोर्ट के साथ गिरफ्तार

December 17, 2022


नोएडा । दवा कंपनी के नाम पर (On the Name of Pharmaceutical Company) ठगी करने वाले (Fraudsters) नाईजीरियन गिरोह के तीन सदस्यों (Three Nigerian Gang Members) को बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री (Bollywood Veteran Actress) ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) के नकली पोसपोर्ट के साथ (With Fake Passport) नोएडा की थाना बीटा-2 पुलिस (Noida Police Station Beta-2) और साइबर सेल (Cyber Cell) ने गिरफ्तार किया (Arrested) । जांच के दौरान पुलिस ने इस गिरोह के सदस्यों के पास से 13 लाख के नकली अमेरिकी डॉलर और 10,500 पाउंड बरामद किए हैं। ये इतने शातिर अपराधी है कि सेना से रिटायर्ड कर्नल से करीब एक करोड़ 80 लाख रुपये की ठगी कर चुके है।


पुलिस आरोपियों से पूछताछ में यह पता लगाने का कोशिश कर रही है कि आरोपी ऐश्वर्या राय के नकली पासपोर्ट का उपयोग किस लिये करते थे। पुलिस के अनुसार गिरोह के सदस्य कंपनियों के प्रतिनिधि बनकर महंगे दामों पर जड़ी-बूटियां देने का झांसा देते थे। ये नाइजीरियन गिरोह लंबे से मेट्रोमोनियल साइट और डेटिंग एप्स के जरिए लोगों को लगातार निशाना बना रहा था। पुलिस पूछताछ में यह भी पता चला है कि गिरोह के लोग नकली करेंसी और फर्जी पासपोर्ट तैयार करते थे। नकली डॉलर बनाने के अवैध धंधे में भी यह लिप्त थे।

डीसीपी अभिषेक वर्मा ने बताया है कि शहर में रहने वाले एक रिटायर्ड कर्नल डॉ. वीके गुप्ता से 1.81 करोड़ रुपये की ठगी की गई थी। ठगो ने कर्नल को ब्रेस्ट कैंसल की दवा में इस्तेमाल होने वाला कोला नेट खरीद कर तीन गुना दाम में बेचने का झासा देकर शिकार बनाया था। जिसके बाद कर्नल ने पुलिस में कंप्लेंट दर्ज कराई थी, तभी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर गिरोह का पर्दाफाश कर दिया।

पुलिस अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि नाईजेरियन अपराधियों ने अपनी पहचान ईक उफेरेमुकेवे, एडविन कॉलिंस और ओकोलोई डेमियन बताई है। तीनों को ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि गिरोह एबॉट फार्मास्युटिकल्स कंपनी समेत अन्य कंपनियों के मालिक बनकर लोगों से लाखों रुपए ठग रहे थे। पुलिस को तीनों गिरफ्तार अपराधियों के पास से वीजा और पासपोर्ट बरामद नहीं हुए है। ऐश्वर्या के पास्टपोर्ट के अलावा तीनों सदस्यों के पास से छह फोन, ग्यारह सिम और लैपटॉप पेन ड्राइव और 3 कार बरामद हुई हैं।

Share:

मध्यप्रदेश से अन्य राज्यों में भी फैला शाहरूख-दीपिका के बेशर्म रंग गाने को लेकर शुरू हुआ विवाद

Sat Dec 17 , 2022
मुंबई । शाहरूख खान-दीपिका की फिल्म (Shahrukh-Deepika’s Film) पठान (Pathan) के बेशर्म रंग गाने (‘Besharam Rang’ Song) को लेकर शुरू हुआ विवाद (Controversy Started over) मध्यप्रदेश से (From Madhya Pradesh) लेकर अन्य राज्यों में भी फैल गया है (Spread to Other States as wel) । इससे शाहरूख खान की मुश्किलें और बढ़ती जा रही है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved