img-fluid

हार्डकोर महिला नक्सली सहित तीन नक्सली कोरोना संक्रमित

May 09, 2021

रायपुर/दंतेवाड़ा। कोरोना के संक्रमण से अब नक्सली भी अछूते नहीं रहे। दंतेवाड़ा एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने सोशल मीडिया के ग्रुप में नक्सलियों के संक्रमित होने की जानकारी साझा करते हुए कहा कि पुलिस के अंदुरूनी सूत्र बता रहे हैं कि नक्सली प्रभावित क्षेत्र बस्तर के अलग-अलग डिवीजनों में पच्चास से अधिक नक्सली कोरोना संक्रमण की चपेट में आये हैं।



एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव के मुताबिक डीकेएसजेडसी मेंबर 25 लाख की हार्डकोर महिला नक्सली सुजाता और 10-10 लाख रुपये के दो इनामी नक्सली जयलाल और गंगालूर कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा कई बड़े ईनामी नक्सली और नक्सली नेता के साथ कुल 50 नक्सलियों के भी संक्रमित होने की खबर है। यह सभी जंगलों में इलाजरत हैं।

एसपी के मुताबिक कुआकोंडा इलाके से नक्सलियों को चोरी छिपे दूध की सप्लाई हुई थी, जिसकी वजह से मलंगीर एरिया के नक्सली फ़ूड पॉयजन के शिकार भी हुए हैं। उन्होंने कहा कि एक महिला नक्सली की फ़ूड पॉयजन के चलते मौत भी हुई है।

एसपी डॉ. अभिषेक ने एक बयान जारी कर कहा कि कोरोना संक्रमित नक्सली यदि इलाज करना चाहते हैं तो इलाज की सुविधा उपलब्ध कराएगी जाएगी। एजेंसी

Share:

धरती पर आ गिरा Chinese का बेकाबू Rocket, भारत के इस हिस्से के करीब फैला मलबा

Sun May 9 , 2021
पेइचिंग। आखिरकार चीन के अनियंत्रित हुए रॉकेट (Rocket) का मलवा हिंद महासागर में गिर गया है। अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन (Pentagon) ने कुछ दिन पहले ही चीन के इस लॉन्ग मार्च 5बी रॉकेट के धरती से टकराने की चेतावनी दे दी थी। अमेरिकी स्पेस फोर्स के डेटा के मुताबिक यह रॉकेट 18 हजार मील प्रतिघंटा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved