एक दर्जन एजेंटों के खिलाफ केस दर्ज, बस ऑपरेटरों के साथ बैठक करेगी पुलिस
इंदौर। सरवटे बस स्टैंड (Sarwate Bus Stand) पर बसों (Buses) से एजेंटी का खेल काफी पुराना है। इस चक्कर में तीन हत्याएं (Murders) तक हो चुकी हैं। एक बार फिर शुरू हुए खेल को खत्म करने के लिए पुलिस (Police) ने जहां तीन एजेंटों (Agents) को गिरफ्तार (Arrested) किया है, वहीं एक दर्जन एजेंटों (Agents) को चिह्नित कर उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पांच पुलिसकर्मियों (Policemen) को निलंबित भी किया गया है।
21 मार्च को मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने वर्चुअल रूप से सरवटे बस स्टैंड (Sarwate Bus Stand) के नवनिर्मित भवन का शुभारंभ किया था और बसों का संचालन शुरू हुआ था। बस स्टैंड के शुरू होते ही एक बार फिर यहां पुलिस के साए में एजेंटी का खेल शुरू हो गया था। इसकी शिकायत कमिश्नर को हुई। बस स्टैंड प्रबंधक दिनेश पटेल की शिकायत पर केस दर्ज किया गया था। कल पुलिस ने तीन एजेंट रजत कुशवाह, ऋषभ और देवा ठाकुर को गिरफ्तार किया, वहीं पांच पुलिसकर्मियों को मिलीभगत के चलते निलंबित किया था। ज्ञातव्य है कि सरवटे बस स्टंैड पर एजेंटी का खेल काफी पुराना है। यहां पहले एजेंटी के चक्कर में एक रेलवे पुलिसकर्मी के पुत्र, कपूर के सदस्य परिवार और जगदीश नामक व्यक्ति की हत्या हो चुकी है।
एक दर्जन लोगों पर केस
एडीसीपी राजेश रघुवंशी का कहना है कि पुलिस (Police) के अफसर एजेंटों पर नजर रख रहे हैं। एक दर्जन एजेंटों को चिह्नित कर उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इसके अलावा वे बस ऑपरेटरों के साथ एक बैठक कर रहे हैं, जिसमें उनको बताया जाएगा कि सवारी के चक्कर में एजेंटों को पैसा न दें। यदि कोई एजेंटी मांगता है तो तुरंत पुलिस अफसरों को सूचना दें।
पोस्टिंग के लिए रहती थी मारामारी
बसों से एजेंटी के खेल और ब्रिज के नीचे ग्रामीणों को नकली कपड़े के नाम पर ठगने वाले कई गिरोह सक्रिय रहते थे और इनसे पुलिस (Police) को मोटी बंदी मिलती थी। इसके चलते छोटी ग्वालटोली थाने में पोस्टिंग के लिए टीआई में होड़ मची रहती थी। इस क्षेत्र में होटल, रेलवे स्टेशन होने से पुलिस (Police) की मोटी कमाई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved