img-fluid

तीन महीने बाद आमने-सामने बैठेंगे भारत-चीन के सैन्य कमांडर

July 31, 2021

– हॉट स्प्रिंग्स और गोगरा हाइट्स क्षेत्रों से विस्थापन पर चर्चा होने की उम्मीद

नई दिल्ली। लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार भारत और चीन (India and China) के बीच 12वें दौर की कोर कमांडर स्तर की वार्ता (Corps Commander Level Talks) का दिन और समय तय हो गया है। दोनों देशों के सैन्य कमांडर लगभग तीन महीने बाद आज शनिवार सुबह करीब साढ़े दस बजे आमने-सामने बैठेंगे। यह बैठक वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के चीनी हिस्से मोल्डो में होगी। भारत और चीन के बीच हॉट स्प्रिंग्स और गोगरा हाइट्स क्षेत्रों से विस्थापन पर चर्चा होने की उम्मीद है।


भारत-चीन के बीच कोर कमांडर स्तरीय 10वें दौर की सैन्य वार्ता के बाद इसी साल फरवरी में हुए एक समझौते के तहत एलएसी के सबसे विवादास्पद पैन्गोंग झील क्षेत्र से दोनों देशों की सेनाएं पीछे हट गईं हैं। 11वें दौर की वार्ता 09 अप्रैल को पूर्वी लद्दाख के भारतीय क्षेत्र चुशुल में हुई थी। इस बैठक में भारत ने पूर्वी लद्दाख के डेप्सांग मैदानी इलाकों, गोगरा और हॉट स्प्रिंग्स क्षेत्रों से सेनाओं के विस्थापन करने पर जोर दिया था लेकिन चीन ने इसे मानने से साफ इनकार कर दिया था।

तीन महीने बाद चीन ने कोर कमांडर स्तरीय 12वें दौर की वार्ता के लिए 26 जुलाई का प्रस्ताव रखा था लेकिन भारत ने बीजिंग से नई तारीख तय करने को कहा, क्योंकि इसी दिन भारतीय सेना कारगिल विजय दिवस मना रही थी। सैन्य वार्ता में देरी के बावजूद दोनों पक्ष हॉटलाइन पर लगातार संपर्क में रहे हैं। गतिरोध शुरू होने के बाद से दोनों पक्षों ने दौलत बेग ओल्डी और चुशुल में हॉटलाइन पर लगभग 1,500 बार संदेशों का आदान-प्रदान किया है। अब फिर कल होने वाली सैन्य वार्ता में पूर्वी लद्दाख के डेप्सांग मैदानी इलाकों, गोगरा और हॉट स्प्रिंग्स क्षेत्रों से सेनाओं के विस्थापन करने पर चर्चा होने की उम्मीद है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

90 पैसे में खरीदी टूटी चम्मच 2 लाख में बिकी, जानें क्‍यों है इतनी किमती

Sat Jul 31 , 2021
लंदन। वो कहते हैं ना, किसकी किस्मत कब, कहां और कैसे बदल जाए कहा नहीं जा सकता. कुछ ऐसा ही एक मामला लंदन (London) से सामने आया है, जहां एक शख्स ने सड़कों पर लगने वाले एक मार्केट से पुरानी तुड़ी-मुड़ी चम्मच (old broken spoon) खरीदकर उसे 12 हजार गुणा ज्यादा दाम यानी 2 लाख […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved