जयपुर। राजस्थान में राजनीतिक सरगर्मी अपने चरम पर है। आज जहां एक और भाजपा और बसपा की याचिकाओं को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया, वहीं राजस्थान हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर राज्यपाल कलराज मिश्र को हटाने की मांग की गई है। इसके अलावा रणदीप सुरजेवाला ने दावा किया है कि सचिन पायलट का साथ दे रहे 3 विधायक वापस लौटने वाले हैं।
राजस्थान के राज्यपाल को उनके पद से हटाने के लिए सोमवार को राजस्थान हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है। इस जनहित याचिका में कहा गया है कि राज्यपाल कलराज मिश्र ईमानदारी से अपने पद का निर्वहन नहीं कर रहे हैं। यह जनहित याचिका एडवोकेट शांतनु पारीक ने दायर की है। यहां बता दें कि राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार विधानसभा का सत्र बुलाना चाहती है, लेकिन राज्यपाल ने इसकी इजाजत नहीं दी है।
सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि सचिन पायलट के साथ खड़े 19 विधायकों में से 3 दोबारा से गहलोत खेमे के साथ लौट आएंगे। होटल फेयरमाउंट में कांग्रेस विधायकों को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि अगले 48 घंटे में 3 विधायक गहलोत के साथ आए जांएगे। हालांकि इस पर अभी तक स्पष्ट कुछ नहीं आया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved