• img-fluid

    Indore के तीन बदमाशों ने Ujjain में हुई चेन झपटी की वारदातों को कबूला, 7 से 8 चेन बरामद

  • October 18, 2021

    • आज दोपहर में पत्रकार वार्ता लेकर पुलिस करेगी खुलासा
    • पत्रकार की माताजी को भी बनाया था शिकार
    • भागते समय रास्ते में शर्ट बदल लेते थे शातिर बदमाश

    उज्जैन। पिछले दो माह के दौरान हुई चेन स्नेचिंग की वारदातों में शामिल 4 बदमाशों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है जिनमें तीन इंदौर के तथा एक उज्जैन का युवक शामिल है। पुलिस ने पूछताछ के दौरान उनके पास से 6 से अधिक सोने की चेन जब्त कर ली हैं। आरोपी वारदात कर बाईक से फरार होते और सूने स्थान पर अपने शर्ट बदल लेते थे जिससे उनको पहचानना मुश्किल हो रहा था। पिछले दो माह से सेठीनगर, लक्ष्मीनगर और पुलिस कंट्रोल रूम क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की लगभग एक दर्जन वारदातों के बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में लगी हुई थी और वारदात होने वाली जगहों के सीसीटीवी फुटेज चेक किए लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं मिला। कुछ जगहों पर सीसीटीवी कैमरों के फुटेज में बाईक नंबर नजर आए और इस आधार पर पुलिस ने पता लगाया तो उक्त बाईक इंदौर के नंदानगर क्षेत्र की निकली। इस आधार पर पुलिस टीम ने नंदा नगर इंदौर में दबिश दी और वहाँ से सूरज, शशांक को हिरासत में लिया और उनकी निशानदेही पर इंदौर से ही सन्नी नामक बदमाश को पकड़कर उज्जैन ले आए।


    थाने पर पूछताछ में पकड़ाए तीनों बदमाशों ने बताया कि वे पंवासा निवासी अपने दोस्त ईश्वर की मदद से यहाँ वारदात करने आते थे और पिछले दो महीनों के दौरान उन्होंने एक दर्जन वारदात की है। पिछले एक सप्ताह में आरोपियों ने सेठीनगर, लक्ष्मीनगर क्षेत्र में तीन वारदातें कर डाली थीं और इन वारदातों के बाद पुलिस उनके पीछे लग गई थी। पुलिस ने बताया कि इंदौर से पकड़ाया एक आरोपी सूरज नंदानगर क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर बदमाश हैं। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने अब तक 7 से ज्यादा चेन जब्त कर ली हैं जिनकी कीमत 14 लाख से अधिक बताई जा रही है। सूरज का रिश्तेदार हीरामिल की चाल में रहता है तथा वह यहाँ आकर उसकी बाईक भी वारदात में इस्तेमाल करता था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 बाईकें जब्त की हैं। आरोपियों ने बताया कि वे वारदात के बाद सीधे इंदौर की ओर भाग जाते थे और बचने के लिए सूने स्थान पर रुककर अपने शर्ट बदल लेते जिससे उन्हें कोई पहचान नहीं पाता था। आरोपियों का एक और साथी इंदौर निवासी अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने आज दोपहर में पूरे मामले का खुलासा कर दिया। उल्लेखनीय है कि 4 दिन पहले सेठीनगर में पत्रकार सचिन कासलीवाल की माताजी को मंदिर से लौटते समय बदमाशों ने निशाना बनाया था। पत्रकार वार्ता में आरोपियों को पकडऩे वाले पुलिसकर्मियों का सम्मान भी एसपी द्वारा किया जाएगा।

    Share:

    5 दिन बाद मंडी खुली तो Soybean से भरी ट्रालियों से सड़क जाम हो गई

    Mon Oct 18 , 2021
    उज्जैन। नवरात्रि और दशहरे के अवकाश के चलते कृषि उपज मंडी आज खुली तो आज सोयाबीन बेचने के लिए किसानों की भारी भीड़ बढऩे में लग गई है। नीलामी के दोनों शेड फुल हो गए हैं और अन्य शेड में आज नीलामी होगी। सुबह तक मंडी में 20 हजार से अधिक बोरी सोयाबीन आ चुका […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved