दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी घटना कैद हो गई। घटना के बाद एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान, एएसपी डॉ. अरविंद ठाकुर मौके पर पहुंचे। स्निफर डाग की भी मदद ली गई। जिले की सीमाओं पर एसपी ने नाकाबंदी करवा दी। देर रात तक पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज व बाइक के नंबर के आधार पर बदमाशों की पड़ताल में जुटी रही। व्यापारी अतुल गुप्ता की शिकायत पर कोतवाली में तीन अज्ञात आरोपितों पर लूट का केस दर्ज किया गया है।
घटना के बाद आक्रोशित सराफा कारोबारियों के अलावा अन्य दुकानदारों ने भी दुकानें बंद कर दी। पंचायती धर्मशाला का पूरा इलाका व्यापारियों की भीड़ से भर गया, इसके बाद व्यापारी एकता जिंदाबाद के नारे लगने लगे। मौके पर पहुंचे एसपी के सामने ही व्यापारियों ने कहा कि शहर में किसी भी व्यापारी के साथ इस तरह लूट की घटना पहले कभी नहीं हुई। पिछले छह महीने से बाजार में पुलिस का गश्त बंद है। पहले दो पुलिसकर्मी हर वक्त बाजार में टहलते रहते, इससे बदमाशों में डर रहता था, कोतवाली टीआई भी एक-दो दिन में बाजार में घूम जाते, लेकिन छह महीने से टीआई और गश्त देने वाले पुलिसकर्मी दिखे ही नहीं।
कुछ ही देर में सैकड़ों की संख्या में व्यापारी कोतवाली में आए और कोतवाली का घेराव कर दिया। यहां सराफा संघ के अध्यक्ष रामनिवास यादव व अन्य व्यापारियों ने ऐलान कर दिया कि जब तक लूट की रकम सहित बदमाश नहीं पकड़े जाते, तब तक शहर के सभी बाजार बंद रहेंगे। मंगलवार को व्यापारी बाजारों में धरना प्रदर्शन करेंगे।
सवा तीन किलो गहनों की लूट में भी पुलिस खाली हाथ
इससे पहले गत 31 जनवरी को भरी दोपहरी में नेशनल हाईवे 552 पर कटबरी हनुमान मंदिर के पास दो बाइक सवार बदमाशों ने ग्वालियर के मुरार निवासी सराफा व्यापारी शैलेश गुप्ता से 2.20 करोड़ रुपये कीमत के सवा तीन किलो वजनी सोने के गहनों को लूट लिया और बुलेट बाइक से शिवपुरी की ओर भाग गए। लूट की यह घटना सराफा व्यापारी शैलेश गुप्ता के ड्राइवर रविंद्र पाल ने अपने दोस्तों से करवाई थी। इस बात का खुलासा पुलिस ने 31 जनवरी की शाम तक कर दिया और लूट करने वाले दोनों आरोपितों के नाम-पते तक पुलिस ने जुटा लिए, लेकिन पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस उक्त बदमाशों को नहीं पकड़ पाई है। इस लूट के बाद सोमवार को मुरैना शहर के बीचोंबीच दुकान में घुसकर सराफा व्यापारी से लूट हो गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved