• img-fluid

    नशे के लिए गाडिय़ां चुराने वाले तीन बदमाश बंदी, तीन गाडिय़ां जब्त

  • March 13, 2023

    इन्दौर। क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने नशे के लिए गाडिय़ां चुराने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके अब तक तीन गाडिय़ां मिली हैं। आरोपियों ने आधा दर्जन गाडिय़ां चुराना कबूल किया है। बाकी की गाडिय़ां बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।


    क्राइम ब्रांच (Crime Branch) को सूचना मिली थी कि कुछ नशेड़ी ब्राउन शुगर के लिए औने-पौने दाम में चोरी का गाडिय़ां बेच रहे हैं। इस पर टीम ने घेराबंदी कर अरिहंतनगर के तीन नशेडिय़ों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से बरोठा देवास, एरोड्रम और बाणगंगा क्षेत्र से चुराई तीन गाडिय़ां बरामद हुई हैं। क्राइम ब्रांच ने आरोपियों को एरोड्रम पुलिस को सौंपा है। बताते है कि तीनों पुराने चोर हैं और उनके खिलाफ पहले से केस दर्ज हैं। ये लोग नशे के लिए कबाड़ी को गाडिय़ां बेच देते थे। ऐसे कुछ कबाडिय़ों की तलाश की जा रही है। इसके अलावा क्राइम ब्रांच ने कल द्वारकापुरी के एक चोर शैलेंद्र को भी गिरफ्तार किया था। उससे पुलिस ने पांच गाडिय़ां बरामद की थी। लगातार शहर में हो रही वाहन चोरी को रोकने के लिए क्राइम ब्रांच अब वाहन चोरों की धरपकड़ कर रही है।

    Share:

    1 करोड़ लेकर रजिस्ट्री नहीं की, महिला पर एक और एफआईआर

    Mon Mar 13 , 2023
    इंदौर। एक महिला ने जमीन के नाम पर जालसाजी की। उसने जमीन के एवज में एक करोड़ रुपए ले लिए और जमीन दूसरे को बेचने चली थी। इसकी भनक एक करोड़ रुपए देने वाले को लगी तो उसने पुलिस (Police) को शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने जांच कर मामले में धोखाधड़ी का केस दर्ज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved