• img-fluid

    तीन नाबालिग लूट रहे थे पूर्वी क्षेत्र में मोबाइल

  • May 09, 2024

    इंदौर। पूर्वी क्षेत्र के चार थाना क्षेत्रों में लगातार मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन नाबालिग निकले। क्राइम ब्रांच ने फुटेज के आधार पर आरोपियों को पकड़ा और लूट के 7 मोबाइल जब्त किए। एक आरोपी का पुराना रिकार्ड भी है।
    शहर में विजय नगर, तिलक नगर, पलासिया और एमआईजी थाना क्षेत्र में लगातार मोबाइल लूट की घटनाएं हो रही थीं।


    क्राइम ब्रांच ने जब फुटेज खंगाले तो सभी घटनाओं में तीन एक्टिवा सवार दिखाई दिए। इस पर टीम ने उनकी पहचान की और कल तीनों को पकड़ लिया। ये तीनों नाबालिग हैं और गोमा की फेल क्षेत्र के रहने वाले हैं। एक का चोरी का पुराना रिकार्ड भी बताया जा रहा है। आरोपियों ने पूछताछ में 10 से अधिक मोबाइल लूट करना कबूला। इनमें से लूट के 7 मोबाइल पुलिस ने आरोपियों से बरामद कर लिए, जबकि बाकी मोबाइल बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। जब आरोपियों से पूछा कि चोरी होने पर लोग मोबाइल लॉक करवा देते हैं तो उसका लॉक कैसे खोलते थे, इस पर वे बोले कि यूट्यूब पर वीडियो देखकर लॉक खोलना सीखा। कुछ मोबाइल ये खुद ही चला रहे थे तो कुछ ने अपनी मां और भाई को दे रखा था।

    Share:

    ऑनलाइन ऐप से कर्जा लेने वाले एक और युवक को जान देना पड़ी

    Thu May 9 , 2024
    इंदौर। ऑनलाइन ऐप (online app) से कर्जा (loan) लेने वाले कई लोग शहर में ऐप वालों की प्रताडऩा के चलते जान दे चुके हैं। एक युवक (young man) को भी ऐसे ही प्रताडि़त किया गया तो उसे भी जान देना (commit suicide) पड़ी। द्वारकापुरी के रहने वाले 31 साल के भारत पिता राजू को जहर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved