img-fluid

पानी से भरे गड्डे में डूबीं तीन नाबालिग बहनें

October 02, 2022

गुना। जिले के मृगवास इलाके (Mrigwas locality) में शनिवार देर शाम तीन नाबालिग बहनों की डूबने से मौत हो गयी। रोड के लिए मुरम उठाने गड्ढा खोदा गया था। इसी में तीनों डूब गयीं। तीनों अपने खेत पर जाने के लिए निकली थीं। तीनों का पता तब चला जब घरवाले उन्हें ढूंढने निकले। तीनों के शव गड्ढे में उतराते (dead body in pit) हुए दिखे।

पुलिस के मुताबिक मृगवास इलाके के कडिय़ा गांव की सुहाना मीना (9) पुत्री सागर, प्रज्ञा मीना(7) पुत्री सागर और रितु मीना(5) पुत्री राकेश मीना शनिवार को दोपहर बाद अपने खेत पर जाने के लिए निकली थीं, वहीं पर गांव में सडक़ निर्माण कर रहे ठेकेदार द्वारा मुरम उठाने के लिए एक गड्ढा खोदा गया था, जिसमें बारिश की वजह से पानी भर गया था।



बताया जाता है कि यह तीनों बच्चियां उसी में डूब गई। देर शाम बच्चियों का पता तब चला जब बच्चियों का शव पानी में तैरता दिखा। तीनों बच्चियां एक ही परिवार की हैं, जिसमें दो बच्चियां सागर की एवं एक बच्ची उसके भाई राकेश की है। थाना प्रभारी राजेन्द्र चौहान ने बताया कि घटना के बाद से पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी है। एक साथ तीन बहनों की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

 

 

 

Share:

शराब दुकान का लायसेंस दिलवाने के नाम पर 13 लाख रुपये की ठगी

Sun Oct 2 , 2022
उज्जैन। दो युवकों द्वारा एक ग्रामीण युवक (rural youth) से शराब दुकान का लायसेंस (liquor license) बनवाने के नाम पर 13 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। माधवनगर थाना (Madhavnagar Police Station) पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि ग्राम खजूरिया रहवारी निवासी हाकमसिंह पुत्र बद्री […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved