गुना। जिले के मृगवास इलाके (Mrigwas locality) में शनिवार देर शाम तीन नाबालिग बहनों की डूबने से मौत हो गयी। रोड के लिए मुरम उठाने गड्ढा खोदा गया था। इसी में तीनों डूब गयीं। तीनों अपने खेत पर जाने के लिए निकली थीं। तीनों का पता तब चला जब घरवाले उन्हें ढूंढने निकले। तीनों के शव गड्ढे में उतराते (dead body in pit) हुए दिखे।
पुलिस के मुताबिक मृगवास इलाके के कडिय़ा गांव की सुहाना मीना (9) पुत्री सागर, प्रज्ञा मीना(7) पुत्री सागर और रितु मीना(5) पुत्री राकेश मीना शनिवार को दोपहर बाद अपने खेत पर जाने के लिए निकली थीं, वहीं पर गांव में सडक़ निर्माण कर रहे ठेकेदार द्वारा मुरम उठाने के लिए एक गड्ढा खोदा गया था, जिसमें बारिश की वजह से पानी भर गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved