रतलाम। जिले में नाबालिग लड़कियों (minor girls) के अपहरण तथा दुष्कर्म (kidnapping and rape) की घटनाएं निरंतर बढ् रही हैं। इसे लेकर नागरिकों में असंतोष व्याप्त है। बीते 24 घंटों में जिले में तीन नाबालिग लड़कियों के अपहरण की घटनाएं सामने आई हैं।
औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत ग्राम बीड़पाड़ा निवासी दिनेश भाभर की नाबालिग लड़की गुरूवार को घर से बिना बताए कहीं चली गई। फरियादी ने संदेही के रूप में दिनेश पिता बालू भूरिया निवासी ग्राम बीड़पाड़ा का नाम पुलिस को बताया है। वहीं ताल थाना अंतर्गत ग्राम लसुड़िया निवासी कचरूलाल की नाबालिग लड़की को संदेही लाला उर्फ रामलाल निवासी ग्राम लसुड़िया एवं सैलाना थाना अंतर्गत ग्राम बल्याबीड निवासी रमेश निनामा की नाबालिग लड़की को संदेही दिनेश पिता कानजी डिंडोर बहला-फुसलाकर भगाकर ले गए। संबंधित थाना पुलिस ने तीनों संदेहियों केे खिलाफ धारा 363 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लड़कियों की तलाश शुरू कर दी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved