img-fluid

संजय शेरपुरिया के पास से तीन लग्जरी फोन बरामद, ह्राईप्रोफाइल जालसाज ने पूछताछ में उगले कई राज

April 29, 2023

लखनऊ (Lucknow)। प्रधानमंत्री और कई बड़े मंत्रियों तक पहुंच बताकर 100 करोड़ रुपये से अधिक हड़पने के आरोपित संजय प्रकाश राय उर्फ संजय शेरपुरिया (Sanjay Sherpuriya) के पास से बरामद तीन लग्जरी फोन में कई बड़ों का राज छिपा हुआ है। एसटीएफ अब इसे ही पता करने का प्रयास कर रही है।

पड़ताल में ही सामने आया था कि संजय के पास मिले दो आई फोन और एक सैमसंग फोल्ड मोबाइल (samsung fold mobile) में मार्च-अप्रैल महीने के कई चैट डिलीट किये गये थे। यह चैट कई बड़े उद्योगपतियों, बिल्डर से हुये थे। एसटीएफ फोरेंसिक विशेषज्ञों की मदद से इन चैट को रिकवर कराने की कोशिश करेगी।

एसटीएफ की नोएडा यूनिट (noida unit of stf) की पड़ताल के बाद संजय शेरपुरिया की गिरफ्तारी से हड़कम्प मच गया है। उसकी गिरफ्तारी से कई बड़ों की नींद उड़ी हुई है। इनकी मदद से ही संजय शेरपुरिया ने कई फर्जीवाड़े किये। यही वजह रही कि संजय शेरपुरिया पर हाथ डालने से पहले एलआईयू से भी उसके बारे में कई जानकारियां जुटायी थीं।

ह्राईप्रोफाइल जालसाज ने पूछताछ में उगले कई राज, कई और रडार पर आए
संजय शेरपुरिया अपने बेहद करीबी मनीष तिवारी और हेमंत नेगी के साथ बाहर जाता था। अब ये दोनों एसटीएफ के रडार पर हैं। यही वजह है कि एसटीएफ इन दोनों को मुख्यालय बुलाकर पूछताछ करेगी। इन दोनों के मोबाइल नम्बर की कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है।

एसटीएफ ने जब संजय शेरपुरिया को कानपुर रेलवे स्टेशन से पकड़ा था तो उसके साथ कोच में मनीष तिवारी व हेमंत नेगी सफर कर रहे थे। उसके कोच से बाहर उतरते ही एसटीएफ ने उसे पकड़ा तो उसने इन सहयोगियों से मिलने की बात कही। फिर वह इन दोनों से कुछ देर बात करके एसटीएफ के साथ चल दिया था। उस समय संजय को यह नहीं लगा था कि उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा। इन दोनों के पास संजय के बारे में कई जानकारियां होने की बात पता चली है।


पूछताछ के दौरान पहले शांत रहा, फिर रौब दिखाया
एसटीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि संजय शेरपुरिया को मुख्यालय लाया गया तो पहले उसने कई सवालों के जवाब तुरन्त दिये। पर जब दिल्ली के उद्योगपति, कुछ बैंक खातों में जमा रकम के बारे में पूछना शुरू किया तो उसे आभास हो गया कि वह अब फंस चुका है। उसने खुद को संयमित रखने की काफी कोशिश की थी। उसने चाय पी और बिस्कुट खाया। जब एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिये जाने की बात कही तो वह फिर रौब दिखाने लगा था। इस बीच उसने कुछ करीबियों से बात कराने को कहा। इसी दौरान एसटीएफ ने उसके मोबाइल फोन व पास रखे 50 हजार रुपये जब्त कर लिये थे।

वाइन केस लेकर चलता था शेरपुरिया
संजय प्रकाश राय की लाइफस्टाइल भी उसे चर्चा में रखती थी। वह अपने साथ अक्सर वाइन केस रखता था। बताते हैं कि अफसरों के साथ उसने कई यात्रायें की। इस दौरान उसके पास तरह तरह के वाइन केस रहते थे। होटलों में भी वह पूरी शान के साथ रुकता था। यह सब देख ही लोग उसके जाल में फंस जाते थे।

मोबाइल में यूपी के नेता की चैट भी मिली
एसटीएफ सूत्रों का दावा है कि यूपी के एक नेता की कई चैट संजय के मोबाइल में मिली है। इस बारे में एसटीएफ के अधिकारी कुछ नहीं बोल रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि इसको लेकर कई बड़े अफसर भी एसटीएफ के अधिकारियों को फोन पर वास्तविकता पता करने में लगे रहे। इस चैट से भी यह साफ हो गया कि संजय प्रकाश राय यूपी में अपना नेटवर्क बनाने में लगा हुआ था। इसके लिये ही उसने गाजीपुर जिले को अपना सेन्टर बना रखा था।

गाजीपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी
संजय के परिचितों ने एसटीएफ को बताया कि गाजीपुर से लोकसभा का चुनाव लड़ने की फिराक में था। इसके लिये वह यूपी में अपना बड़ा नेटवर्क तैयार करने लगा था। वह सबसे यह कहता था कि विधायक का चुनाव वह नहीं लड़ना चाहता है। उसने कई करीबियों से कहा था कि चुनाव सांसद का ही लड़ेंगे। इतने लोगों से सम्पर्क होने के बाद विधान सभा चुनाव क्यों लड़ा जाये।

ऋण की वसूली का पत्नी को नोटिस
एसबीआई की अहमदाबाद शाखा ने उसकी गिरफ्तारी के बाद 350 करोड़ वसूली का नोटिस जारी किया है। यह नोटिस संजय की पत्नी व एक अन्य डायरेक्टर के नाम भेजी गई है। इसमें लिखा गया है कि यदि 15 दिन में इस रकम को अदा नहीं किया गया तो दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। एसटीएफ का इस बारे में कहना है कि यह सोशल मीडिया के जरिये उन्हें पता चला है।

Share:

बृजभूषण सिंह के बढ़ी मुश्किलें, पहलवानों के यौन शोषण मामले में दिल्‍ली पुलिस ने दर्ज दो FIR

Sat Apr 29 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज की है। रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (Wrestling Federation of India) के अध्यक्ष के खिलाफ महिला खिलाड़ियों की शिकायत के बाद केस दर्ज किया गया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में बृजभूषण […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved