• img-fluid

    7 मई को होने वाले चुनाव के लिए इंदौर के तीन नेताओं को बनाया स्टार प्रचारक

  • April 23, 2024

    इंदौर। सात मई को प्रदेश में तीसरे चरण की आठ सीटों पर चुनाव होना है। इन सीटों के लिए कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की जो सूची जारी की है, उसमें जीतू पटवारी के अलावा तीन अन्य नेताओं को भी शामिल किया गया है।

    आठ सीटों में मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ शामिल हैं। इसके लिए कल नाम वापसी भी हो गई। अब 7 मई को यहां मतदान होना है। कांग्रेस ने तीसरे चरण के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा तो शामिल हैं ही, वहीं पांचवें नंबर पर प्रदेश के प्रभारी जितेन्द्रसिंह और छठें नंबर पर जीतू पटवारी का नाम रखा गया है।


    इस सूची में इंदौर के तीन नेताओं को भी शामिल किया गया है, जिसमें मंत्री रहे सज्जनसिंह वर्मा का नाम भी रखा गया है। हालांकि वर्मा अभी अपनी पुरानी सीट देवास संसदीय क्षेत्र में ज्यादा ध्यान दे रहे हैं, जहां से वे पिछली बार विधानसभा का चुनाव हार चुके थे। यहां से पार्टी ने स्व. राधाकिशन मालवीय के पुत्र राजेन्द्र मालवीय को चुनाव मैदान में उतारा है, वहीं शोभा ओझा का नाम भी इस सूची में शामिल है, जो पहले ही पारिवारिक कारणों से चुनाव प्रचार से किनारा कर चुकी हैं। इंदौर में भी वे सक्रिय नजर नहीं आ रही हैं। तीसरा नाम शेख अलीम का है, जो अल्पसंख्यक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हैं। अलीम पूर्व पार्षद रहे हैं। हालांकि अभी उनकी पत्नी पार्षद हैं, लेकिन वे लंबे समय से कांग्रेस की राजनीति में सक्रिय नहीं है।

    Share:

    मध्यप्रदेश में कांग्रेस को ‘आप’ का साथ

    Tue Apr 23 , 2024
    29 लोकसभा सीटों पर नहीं उतारा एक भी उम्मीदवार विधानसभा चुनावों में खराब प्रदर्शन के बाद नहीं मांग सके कांग्रेस से एक भी सीट इंदौर। मुसीबतों से घिरी आम आदमी पार्टी ने मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस का साथ देने का फैसला किया है। पार्टी ने प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved