उज्जैन। जिला प्रशासन द्वारा बेगम बाग के ढाई सौ परिवारों को बेगम बाग क्षेत्र (Begum Bagh area)से हटने के एवज में प्रत्येक परिवारों को तीन लाख रुपये की राशि प्रदान की जा रही है। प्रारंभिक रूप से उक्त कुल राशि 7 करोड़ 50 लाख रुपये महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति से दिए जा रहे हैं। उक्त राशि का समायोजन स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट द्वारा कर दिया जाएगा। इस संबंध में पूर्व में सभी 250 परिवारों को मल्टी में फ्लैट दिए जाने की योजना थी किंतु सभी परिवारों द्वारा मल्टी में न जाते हुए तीन- तीन लाख रु की अनुग्रह राशि लेने पर सहमति प्रदान की गई ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved