• img-fluid

    उज्जैन जिले में तीन लाख लोगों को मिली एक रुपए यूनिट बिजली

  • November 18, 2022

    • अटल गृह ज्योति योजना में सब्सिडी का लाभ-मध्यम वर्ग के लोगों को कोई राहत नहीं

    उज्जैन। शहर सहित जिले के करीब तीन लाख लोगों को अभी तक एक रुपए यूनिट बिजली का लाभ मिला है। ये वे लोग लाभान्वित हुए है जो अटल गृह ज्योति योजना के पात्र हैं। बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गृह ज्योति योजना में पात्र उपभोक्ताओं को लाभान्वित कर प्रथम 100 यूनिट बिजली मात्र 100 रूपए में उपलब्ध कराई जा रही है। योजना मध्यमवर्गीय घरेलू उपभोक्ताओं की मूलभूत बिजली आवश्यकता की पूर्ति में जिले में आर्थिक मदद मील का पत्थर है।

    कौन हैं योजना के पात्र
    प्रदेश शासन की अटल गृह ज्योति योजना के अनुसार वे घरेलू उपभोक्ता इसके लिए पात्र है, जिनकी औसत मासिक खपत 150 यूनिट या इससे कम होती है। दैनिक औसत खपत 5 यूनिट या कम होने पर ही उस माह विशेष में पात्रता तय होती है, इसी के अनुसार सब्सिडी मिलती है। प्रथम 100 यूनिट तक बिजली सौ रुपए में मिलती है। इसके बाद 50 यूनिट की बिजली सामान्य दर से प्रदाय की जाती है। 30 दिन में 150 यूनिट से ज्यादा खपत होने पर माह विशेष में गृह ज्योति योजना की पात्रता समाप्त हो जाती है।


    अपात्र लोगों ने भी ले लिया लाभ
    विभागीय अधिकारियों की यदि माने तो शहर विशेषकर ग्रामीण अंचलों में कई उपभोक्ता ऐसे भी है जो इस योजना के पात्र नहीं है लेकिन इसके बाद भी ऐसे लोगों ने योजना का लाभ ले लिया है। हालांकि अब ऐसे लोगों की जानकारी जुटाने का भी काम विभाग के अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है लेकिन स्थिति यह बताई गई है कि इस मामले में कतिपय लाइनमैन के साथ ही मीटर रीडिंग करने वाले कर्मचारियों की मिलीभगत है।

    वोल्टेज कम ज्यादा होने की समस्या से परेशान
    इधर शहर के बिजली उपभोक्ता वोल्टेज कम ज्यादा होने की समस्या से भी परेशान है। शहर के पुराने इलाकों में लगे ज्यादातर पुराने ट्रांसफार्मर ओवरलोडेड हैं। इन पर 200 से लेकर 250 उपभोक्ताओं के कनेक्शन हैं। इनकी क्षमता 125 से 140 तक है। कंपनी का मैदानी अमला यदि लोड मैनेजमेंट कर ले तो वोल्टेज फ्लकचुएशन बहुत हद तक कम हो सकता है।

    Share:

    महाकाल के आंगन से शुरू होगी 5-जी नेटवर्क की शुरुआत

    Fri Nov 18 , 2022
    मुख्यमंत्री करेेंगे उद्घाटन-इसके बाद पूरे प्रदेश में सेवा शुरू होगी-मुकेश अंबानी भी आ सकते हैं उज्जैन। महाकाल लोक के उद्घाटन के बाद अब कड़ी बड़ी योजनाएँ उज्जैन में मूर्तरूप ले रही हैं। मध्यप्रदेश में 5-जी नेटवर्क की शुरुआत महाकाल लोक से होगी और मुख्यमंत्री इसका उद्घाटन करेंगे। कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा गुरुवार को त्रिवेणी संग्रहालय […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved