बगदाद (Baghdad)। इराक की राजधानी (capital of Iraq) बगदाग (Baghdad) में बुधवार को अमेरिकी ड्रोन (American Drone strike) से एक कार पर हमला किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले में ईरान समर्थित मिलिशिया समूह (Iran-backed militia group) कताइब हिजबुल्लाह के शीर्ष कमांडर (Top commander of Kata’ib Hezbollah) सहित तीन सदस्य मारे गए। अमेरिकी ड्रोन ने पूर्वी बगदाद के मश्तल इलाके में मुख्य मार्ग पर जिस गाड़ी को निशाना बनाया, उसमें शक्तिशाली कताइब हिजबुल्लाह के कमांडर और उसके दो सहयोगी सवार थे। आपात सेवा की टीम के मौके पर पहुंचने से पहले ही कार जलकर राख हो चुकी थी। इस दौरान मौके पर भीड़ भी जमा हो गई।
एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि ड्रोन हमले में कताइब हिजबुल्लाह के शीर्ष कमांडर को निशाना बनाया गया। इराक के अधिकारियों के मुताबिक, मृतकों में से एक की पहचान विसाम मोहम्मद अबू बक्र अल-सादी के रूप में हुई है, जो सीरिया में कताइब हिजबुल्लाह के ऑपरेशन का प्रभारी कमांडर था।
बता दें, जॉर्डन में सैन्यअड्डे पर हमले के बाद अमेरिका ने पिछले हफ्ते ही इराक और सीरिया में ईरान समर्थित आतंकी समूहों के दर्जनों ठिकानों पर बमबारी की थी, जिसमें कई मिलिशिया सदस्य मारे गए थे। क्षेत्र में तनाव के बीच अमेरिका ने एक बार फिर ड्रोन हमला किया। अमेरिका ने जॉर्डन में सैन्यअड्डे पर हुए हमले के लिए इराक के इस्लामिक रेजिस्टेंस को जिम्मेदार ठहराया है। अधिकारियों का कहना है कि मारा गया मिलिशिया कमांडर इस्लामिक रेजिस्टेंस संगठन का सरगना था। इस्लामिक रेजिस्टेंस ने इस्राइल-हमास युद्ध के बाद इराक में अमेरिकी सैनिकों पर हमले की जिम्मदारी ली थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved