भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

राजधानी में सड़क हादसों में तीन व्यक्तियों की मौत

  • तीनों को अज्ञात वाहनों ने मारी टक्कर, एक भी आरोपी चालक गिरफ्तार नहीं

भोपाल। अलग-अलग सड़क हादसों में बीते 12 घंटे में तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों को अज्ञात वाहनों ने टक्कर मारी है। तीनों ही मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। हालांकि एक भी वाहन चालक की फिलहाल गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। वहीं पुलिस का कहना है कि तीनों शव मर्चुरी में रखवा दिए गए हैं। तीनों बॉडी का आज पोस्टमार्टम कराया जाएगा। बैरसिया थाना पुलिस के अनुसार चंदर सिंह गुर्जर (45)ग्राम शुक्ला नजीराबाद के निवासी थे और पेशे से किसान से थे। हाल ही में उन्होंने अपनी फसल में खड़ा गेहूं कटवाया था। जिसकी बिक्री के लिए बीती रात बेटे शेर सिंह के साथ ट्रेक्टर पर सवार होकर बैरसिया आ रहे थे। बाय नदी के पास उन्होंने पेशाब करने के लिए बेटे से वाहन को सड़क किनारे रुकवा दिया।


जहां पेशाब करने के बाद में वह ट्रेक्टर की तरफ लौट रहे थे। तभी अज्ञात जीप ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मौके पर ही उनकी मौत हो गई। बिलरिया थाना इलाका स्थित ग्राम बांसासिया में रहने वाला 23 वर्षी बीनू मीणा गांव में स्थित मंडी में एक चाय नाश्ते की दुकान के बाहर कल दोपहर खड़ा था। अज्ञात बाइक सवार ने इसी दौरान उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाद में उसे पटेल नगर में स्थित नागपुर अस्पताल लाया गया था। जहां बीती रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इधर, पीएचई में पदस्थ कर्मचारी शांतनु सिंह (45) बीती 17 मार्च को विंध्याचल में स्थित अपने दफ्तर से नौकरी कर लौट रहे थे। बस से वह लिंक रोड नंबर एक पर उतरे, जहां से पैदल रवाना हुए, रेडक्रास के पास में उन्हें अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से जख्मी व्यक्ति को राहगीरों ने अस्पताल में भर्ती कराया था। नर्मदा अस्पताल में बीती रात उनकी मौत हो गई।

Share:

Next Post

इंजीनियर युवती सुसाइड केस: ससुराल वालों की प्रताडऩा से तंग आकर दी थी जान

Thu Mar 24 , 2022
पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर प्रकरण दर्ज किया, शुरु की गई जांच भोपाल। अवधपुरी थाना क्षेत्र स्थित न्यू फ ोर्ड कॉलोनी में रविवार रात नव विवाहित इंजीनियर युवती ने फ ांसी लगाकर जान दी थी। इस मामले में परिजनों के बयानों में साफ हुआ की शादी के बाद से ही उसके ससुराल […]