रायगढ । रायगढ़ के खरसिया थाना क्षेत्र (Kharsia police station area of Raigarh) के टेमटेमा गांव में स्थित स्काई एलॉयज पॉवर फैक्ट्री (Sky Alloys Power Factory) में सेलो टैंक (cello tank) अचानक गिर गए इस हादसे काम कर रहे तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 घायलों को खरसिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनका इलाज चल रहा है।
प्लांट के भीतर हुए घटना से पूरे प्लांट में अफरा तफरी की स्थिति निर्मित हो गई। घटना की सूचना मिलते ही खरसिया पुलिस मौके पर पहुंचकर मलबे में दबे श्रमिकों को निकालने का प्रयास कर रही है। घटना की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा भी घटना स्थल पर पहुंचे। आशंका जताई जा रही है कि इस दुर्घटना में घायलों का आंकड़ा और अधिक बढ़ सकता है। चूंकि जिस वक्त यहां सेलो टैंक गिरा यहां कई मजदूर अपने काम में व्यस्त थे। इस घटना के बाद क्षेत्र के लोग आक्रोशित हैं और धीरे धीरे यहां तनाव बढ़ता जा रहा है। इस बड़ी दुर्घटना को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से रायगढ़ से अतिरिक्त पुलिस बल खरसिया के लिए रवाना कर दिया गया है।
इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि स्काई एलॉयज में आज सुबह सेलो टैंक अचानक भरभरा कर गिर गया जिससे मौके पर ही तीन की मौत हो गई। वहीं दो घायलों को उपचार के लिए खरसिया अस्पताल भिजवाया गया है। उन्होंने बताया कि मलबे में दबे दो श्रमिकों का शव निकाला जा चुका है। जबकि तीसरे मृतक का शव टैंक में फंसे होंने के कारण उसे निकालने का प्रयास किया जा रहा है। एजेंसी
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved